Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमहाराष्ट्रमुम्बईलाइफ स्टाइलसिनेमा

ऐश्वर्या राय मणिरत्नम (Mani ratnam) की पोन्नियन सेल्वन (ponniyin selvan) में नजर आने वाली हैं

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भले ही बॉलीवुड में काफी समय से बड़े पर्दे पर नजर ना आई हो लेकिन वो काफी समय से एक बिग बजट प्रोजेक्ट में बिजी हैं वो मणिरत्नम (Mani ratnam) की पोन्नियन सेल्वन (ponniyin selvan) में नजर आने वाली हैं फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही थी और ऐश्वर्या के फैंस फिल्म से उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार थे और अब उनका इन्तजार समाप्त हो गया है फिल्म की पहली झलक के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है

Advertisement

रानी सी सजी हुई नजर आईं ऐश्वर्या
यदि आप नही जानते तो बता दें कि ये फिल्म एक पीरीयड ड्रामा मूवी है जिसकी बोलानी 10 वीं शताब्दी में चोल साम्प्रदेश में एक उथल-पुथल भरे समय की है जब शासक परिवार में उत्तराधिकारी को लेकर हिंसक रेटार पैदा हुई फिल्म में विक्रम, जयम रवि, कार्थी, ऐश्वर्या राय बच्चन, शोभिता धूलिपाला जैसे सितारे मुख्य किरदारओं में हैं वहीं अब फिल्म के सभी मुख्य भूमिकाों की झलक भी दिखा गई गई है

Advertisement

फिल्म से ऐश्वर्या राय का पहला लुक भी रिवील कर दिया गया है जिसमें वो किसी रानी की तरह नजर आ रही है माथे पर बड़ा सा टीका, कानों में झुमके, गले में हार पहने ऐश्वर्या बहुत दमदार लग रही हैं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म में ऐश्वर्या डबल भूमिका में होंगीं फिल्म भी दो पार्ट में रिलीज होगी पहला पार्ट इसी वर्ष तो दूसरा पार्ट अगले वर्ष यानि 2023 में रिलीज होगा फिल्म तमिल, मलयालम, ऑयलुगु और कन्नड़ के अलावा हिंदी में भी रिलीज होगी

Advertisement

इसी वर्ष रिलीज होगी फिल्म
ऐश्वर्या राय की पोन्नियन सेल्वन (Aishwarya Rai Bachchan ponniyin selvan) की पहली झलक के साथ साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है फिल्म इसी वर्ष 30 सितंबर को रिलीज होगी और एक ऐतिहासिक बोलानी लोगों को रोमांचित करेगी इस फिल्म का बजट भी काफी चर्चा में रहा है कहा जा रहा है कि ये एक बिग बजट मूवी होगी इसे अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है इस फिल्म की शूटिंग साउथ में हुई है वर्ष 2018 में ऐश्वर्या राय को आखिरी बार फन्ने खां में देखा गया था जिसके बाद वो इस प्रोजेक्ट से जुड़ीं

Advertisement
Advertisement

Related posts

चिड़ावा : मंड्रेला में घर से गायब हुई दुल्हन को किया तहसीलदार के सामने पेश

Report Times

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस राज में हनुमान चालीसा पढ़ने वालों पर हमला, पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा आरोप

Report Times

चिड़ावा : यहां कीजिए शिव और शक्ति के दर्शन

Report Times

Leave a Comment