Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिलाइवविदेश

यूक्रेन के दो शहरों में सीजफायर का ऐलान

कीव. रूस और यूक्रेन के बीच दसवें दिन भी युद्ध जारी है. इसी बीच रूस ने यूक्रेन के दो शहरों में सीजफायर का ऐलान किया है. ताकि युद्ध में फंसे लोग वहां से निकल सकें. जिन इलाकों में सीजफायर का ऐलान किया गया है, वो मारियुपोल, वोल्नोवाखा है.

 

रूसी न्यूज एजेंसी स्पूतनिक के अनुसार, रूस ने शनिवार को यूक्रेन में 06:00 GMT से नागरिकों के लिए मानवीय गलियारे खोलने के लिए सीजफायर का ऐलान किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 5 मार्च को प्रातः काल 10 बजे (मॉस्को के समयानुसार) रूसी पक्ष ने सीजफायर का ऐलान किया है, ताकि मारियुपोल और वोल्नोवाखा से नागरिकों के बाहर निकलने के लिए मानवीय गलियारा बनाया जा सके.

मंत्रालय ने बताया कि मानवीय गलियारों और निकास मार्गों पर यूक्रेनी पक्ष के साथ सहमति बनी है. इससे पहले रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सूचित किया था कि रूसी बसें पूर्वी यूक्रेन के खारकीव और सूमी शहरों में हिंदुस्तानीय विद्यार्थीों और अन्य विराष्ट्री नागरिकों को निकालने के लिए क्रॉसिंग पॉइंट पर तैयार हैं, जो युद्ध के बीच वहां पर फंसे हुए हैं.

दक्षिणी यूक्रेन में तेज हुआ संग्राम

राजधानी कीव समेत कई बड़े शहरों में एयर साइरन बज रहे हैं और लोगों को बंकरों में जाने की हिदायद दी जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि रूसी सेना ने दक्षिणी यूक्रेन में आगे बढ़ना शुरू कर दिया है. सड़कें और इमारतें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और चारों तरफ केवल रेट्द का मंजर दिखाई दे रहा है. यूक्रेन के तीन शहरों कीव, चर्नीहीव, जायतोमीर में एयर साइरन सुनाई दे रहा है. इसके साथ लोगों को बंकरों में जाने की राय दी जा रही है.

Related posts

Weather update: राजस्थान के लिए अगले 4 दिन भारी, इन 23 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी, जानें अपने शहर का मौसम अपडेट

Report Times

3 महिलाओ ने खाया जहर पुलिस ने किया था अरेस्ट

Report Times

Paper Leak: NEET पेपर लीक मामले में बड़ी कामयाबी: पेपर झारखंड से ही लीक होने के मिले हैं सबूत, प्रोफेसर ने वॉट्सऐप पर मास्टरमाइंड को भेजा था पेपर, अब तक संजीव मुखिया गैंग से जुड़े 19 आरोपी अरेस्ट

Report Times

Leave a Comment