Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशल

गायत्री शक्तिपीठ के वार्षिकोत्सव पर मंत्रों की आहुतियों  की गूंज से बना भक्तिमय माहौल

चिड़ावा।संजय दाधीच
गायत्री तीर्थ शांति कुंज हरिद्वार के स्वर्ण जयंती वर्ष उत्सव व गायत्री शक्ति पीठ चिड़ावा के 15वें वार्षिकोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में तीसरे दिन देव पूजन के साथ गायत्री यज्ञ का शुभारम्भ हुआ। पुष्कर से आई विद्वतजनों की टोली ने संगीतमय प्रवचनों और प्रेरक प्रसंगों के मध्य देव पूजन का कार्य करवाया। देव पूजन के बाद सभी देवताओं को आहुतियां दी गई। इसके बाद गायत्री मंत्र की संगीतमय गुंजन के मध्य श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी। इस दौरान विश्व कल्याण और स्वस्थ जीवन की कामना की गई। आयोजन में गायत्री परिवार के सत्यनारायण भार्गव, श्यामसुख शर्मा, विद्याधर सोनी, सांवरमल टेलर, मास्टर सत्यनारायण सैनी, गोपीराम सैनी, रामनिवास सैनी, गोपीराम सैनी, सन्दीप हिम्मतरामका, मास्टर चंद्रपाल सहित गायत्री परिवार से सदस्य सेवा में जुटे रहे। आयोजन के तहत एक अप्रैल को सुबह 8 बजे से गायत्री यज्ञ एवं संस्कार कार्यक्रम होगा। शाम को 7 बजे दीप यज्ञ कार्यक्रम होगा। 2 अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।
Advertisement

Related posts

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में होगा गहलोत बनाम G-23, गांधी परिवार का बाहर रहना तय!

Report Times

चिड़ावा : चार माह के बिजली बिल माफ करने की मांग, एसडीएम को दिया ज्ञापन

Report Times

शिवनगरी के शिवालय: संतों ने चिता भस्म पर की थी सिद्धेश्वर महादेव की स्थापना

Report Times

Leave a Comment