चिड़ावा। संजय दाधीच
आज भाजपा नेता विकास भालोठिया में खानपुर प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर जीवन ज्योति रक्षा समिति द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया । इस मौके पर विकास कसवा, नीरज डाटिका, प्रदीप मान, डिप्टी बेनीवाल अजय, संदीप तथा काफी संख्या में युवा साथी उपस्थित थे । विकास भालोठिया ने रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र और हेलमेट देकर सम्मानित किया । साथ ही उन्होंने बताया कि हर इंसान को साल में कम से कम एक बार रक्तदान करना चाहिए जिसकी वजह से किसी बीमार या एक्सीडेंट में घायल हुए व्यक्तियों के काम आ सके और उनकी जान बच सके।