Report Times
Otherउत्तर प्रदेशक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसीकर

पड़ोसी ने युवक की गर्दन पर कुल्हाड़ी मारी:घर के बाहर बैठकर मोबाइल पर बात कर रहा था,शराब के नशे में घर आकर झगड़ा किया

reporttimes

शराब के नशे में युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। युवक अपने घर के बाहर फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान पड़ोसी ने युवक के साथ गाली-गलौच कर मारपीट करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर कुल्हाडी से युवक की गर्दन पर वार कर दिया। परिजन अस्पताल लेकर गए, जहां से जयपुर रैफर किया गया। मगर बीच रास्ते में ही हालत खराब होने पर युवक को चौंमू के बराला असपताल में भर्ती कराया गया ।

परिवार और आस-पास के लोगों ने किया बीच-बचाव
सीकर के अजीतगढ़ के शेरपुर के रहने वाले गिरधारी सिंह शेखावत ने अपने बेटे के साथ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि उनका बेटा नरेन्द्र घर के बाहर बैठकर किसी से फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान गांव का ही रहने वाला गजराज सिंह आया और बेटे के साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। बेटे ने समझाया तो गजराज सिंह ने कुल्हाडी से गर्दन पर वार कर दिया। चोट आई। परिवार और आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव कर बेटे को छुड़वाया। युवक के पिता गिरधारी सिंह ने अजीतगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है।

शराब के नशे में धुत रहता है आरोपी
पिता ने बताया कि गजराज सिंह नशे का आदी है। हमेशा शराब के नशे में धुत रहता है। उससे किसी तरह की रंजिश नहीं है। शराब के नशे में गजराज सिंह ने उसके बेटे पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि बेटे की हालत खराब होने पर जयपुर रैफर किया गया। मगर बीच रास्ते में उसकी हालात ज्यादा गंभीर पर चौमूं के बराला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच एएसआई शिवराज सिंह कर रहे है।

Related posts

Viral Video: क्यों सोशल मीडिया कर रहा है इस नौजवान के जज़्बे को सलाम? जानें एक प्रेरक कहानी! Author: Ruhee Parvez

Report Times

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल बुलाई कैबिनेट की बैठक

Report Times

किसानों का बड़ा ऐलान राजस्थान के इन हाईवे पर लगेगा जाम

Report Times

Leave a Comment