चिड़ावा। संजय दाधीच
पेट्रोल और डीजल के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में ट्रांसपोर्टेशन चार्ज बढ़ने से सब्जियों के भाव भी आसमान छूने लगे हैं। अब जबकि गर्मी भीषण रूप से पड़ रही है, तो मौसमी फलों के दान भी बढ़ने लगे है। सबसे ज्यादा भाव नींबू के बढ़े है।
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि नींबू की इस मौसम में सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। ट्रांसपोर्टेशन चार्ज बढ़ने से इसके भाव भी 300 से लेकर 400 रुपए किलो तक हो गए है। इसके पीछे पेट्रोल-डीजल के भाव भी प्रमुख कारण है। विक्रेताओं ने बताया कि एक हफ्ते में ही नींबू के भाव दोगुना से ज्यादा बढ़े और अब थोड़े कम भी हुए हैं। लेकिन इतने ज्यादा भाव को देखते हुए आम आदमी तो निराश होकर बिना नींबू खरीदे ही लौट रहा है।