Report Times
latestOtherउदयपुरकरियरकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजनीतिराजस्थानविधानसभा चुनावस्पेशल

राजस्थान में अच्युतानंद महाराज पर जानलेवा हमला, गुस्साए समर्थकों ने बाजार किया बंद

REPORT TIMES 

राजस्थान के प्रसिध्द बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज की कार पर बदमाशों ने पथराव कर दिया. पथराव की घटना में उनके मुंह और जबड़े में गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए सागवाड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अहमदाबाद के लिए रेफर किया गया. हमले के वक्त महंत का परिवार भी कार में मौजूद था. महंत पर हुए हमले से लोगों में गुस्सा फैल गया. व्यापारियों ने हमला करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बाजार बंद कर दिए. बताया जाता है कि शनिवार की देर रात महंत अच्युतानंद महाराज गांव सरोदा से अपनी कार द्वारा बेणेश्वर जा रहे थे. कार में उनके साथ उनकी पत्नी और 2 बच्चे मौजूद थे. जैसे ही उनकी कार सरोदा के पास पुलिया के नजदीक पहुंची तभी अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार पर पथराव कर दिया.

महंत के चेहरे और जबड़े पर आईं गंभीर चोटें

अचानक कार पर हुई पत्थरबाजी से उसमे सवार सभी लोग घबरा गए. बदमाशों द्वारा किए गए पथराव से एक पत्थर कार की खिड़की के शीशे को तोड़ता हुआ महंत के मुंह पर जा लगा. पत्थर लगने से उनके चेहरे और जबड़े पर गंभीर चोटें आई. जैसे ही महंत पर पथराव की सूचना लोगों को मिली तो लोगों में गुस्सा फैल गया. उनके हालचाल लेने के लिए सांसद व जनप्रतिनिधि उनके धाम पर पहुंचे.

व्यापारियों ने जताया आक्रोश, किया बाजार बंद

महंत अच्युतानंद महाराज के घायल होने से साबला में व्यापार मंडल और सर्व समाज में आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर कस्बा पूरी तरह से बंद कर दिया. कस्बे में रैली निकाल कर सर्व समाज ने आक्रोश जताते हुए जल्द आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए गहनता से जुट गई है.

बेणेश्वर धाम से जुड़ी है लोगों की आस्था

सोम, माही और जाखम नदियों के संगम पर बना बेणेश्वर धाम आदिवासी अंचल उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है. डूंगरपुर जिले में बने बेणेश्वर धाम से मेवाड़ वागड़ सहित गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लोगों की आस्था जुडी हुई है. बेणेश्वर में हर वर्ष लाखों लोग यहां लगने वाले मेले को देखने आते हैं.

Related posts

समरेंद्र महापात्र बांकी सब-डिविजनल क्रेडिट को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चुने गए

Report Times

‘भारतीय समुदाय से मिलने के लिए उत्सुक हूं…’ प्रधानमंत्री मोदी रूस-ऑस्ट्रिया की तीन दिवसीय यात्रा पर हुए रवाना

Report Times

राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू का जयपुर में जोरदार स्वागत ओढाई ओढनी

Report Times

Leave a Comment