चिड़ावा।संजय दाधीच
चिड़ावा शहर की खेतड़ी रोड पर मालानी एक्सरे के पास शर्मा ज्वेलरी शॉप में अचानक दोपहर सवा दो बजे आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार दुकान में गैस से ज्वैलरी गढाई का काम किया जा रहा था।
इसी दौरान अचानक सिलेंडर भभक उठा। आग तेजी से फैली और दुकान के शीशे फोड़ते हुए आग बाहर तक फैल गई। इस दौरान दुकानदार व बैठे दो-तीन अन्य लोग बाहर भागकर आ गए। आग बढ़ती देख सामने कोचिंग से गोविंद शर्मा आग बुझाने वाला सिलेंडर लेकर उससे आग बुझाने का प्रयास किया।