आरपीएस रघुवीर प्रसाद शर्मा का स्थानांतरण होने पर उन्हें चिड़ावा में विद्यानिकेतन स्कूल के सामने स्थित मिश्रा एसोसिएट्स में एक सादे समारोह में विदाई दी गई।
इस दौरान वरिष्ठ पार्षद योगेन्द्र कटेवा, एडवोकेट पंकज मिश्रा, सुनील शर्मा, दिनेश शर्मा, विजेन्द्र पायल आदि ने साफा पहनाकर, भगवान परशुराम की तस्वीर और स्मृतिचिह्न भेंट कर आरपी शर्मा का सम्मान किया। इस दौरान आरपीएस शर्मा ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि चिड़ावा क्षेत्र से वे हमेशा जुड़े रहेंगे। यहां पर काम करने में काफी सहयोग यहां की जनता का मिला।