Report Times
Otherउत्तर प्रदेशचिड़ावाज्यश्रीश्यामझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थान

सागवाड़ा स्थित गायत्री शक्तिपीठ में 108 कुंडीय यज्ञ अनुष्ठान में सम्मिलित हुए राज्यपाल श्री मिश्र ’भारतीय यज्ञ संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए संकल्पबद्ध होकर प्रयास करें- राज्यपाल’

reporttimes

Advertisement

डूंगरपुर राज्यपाल कलराज मिश्र ने भारतीय यज्ञ संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए संकल्पबद्ध होकर प्रयास करने का आह्वान किया है । उन्होंने प्राचीन भारतीय यज्ञ परंपरा और कर्मकांड को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में वैज्ञानिक सोच के साथ लागू करने और इनके अंतर्निहित आलोक से भी जन-जन को लाभान्वित करने का आह्वान किया है । राज्यपाल मिश्र गुरुवार डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर स्थित गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित 108 कुंडीय यज्ञ अनुष्ठान में भाग लेने के बाद संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि यज्ञ अनुष्ठान मानव मात्र के कल्याण और विश्व शांति का सूचक है और यज्ञ के जरिए सर्व कल्याण को व्यवहार में सिद्ध किया जाता है। राज्यपाल ने भगवान महावीर स्वामी तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नमन करते हुए कहा कि तीर्थंकर भगवान महावीर ने अहिंसा का संदेश देकर तथा बाबा साहब ने संविधान का निर्माण कर समाज को सर्वजन हिताय की दिशा दी । इस अवसर पर राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि यज्ञ भारतीय संस्कृति का आधार है जिसमें प्रकृति, पर्यावरण, नभ, जल तथा प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण की भावना समाविष्ट होती है । उन्होंने कहा कि भारत के संस्कार विश्व कुटुंब की भावना को जन-जन को अपने आचरण में उतारना चाहिए । कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने प्रदेश, राष्ट्र तथा सकल विश्व में सुख, समृद्धि, अमन- चौन के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी । उन्होंने वेद शक्ति मां गायत्री की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । गायत्री परिवार की ओर से राज्यपाल को तिलक कर उपरणा एवं शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री हर्षवर्धन सिंह, लोकसभा सांसद श्री कनकमल कटारा, विधायक आसपुर गोपीचंद मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष सागवाड़ा नरेंद्र खोड़निया भी बतौर अतिथि मंचासीन रहंे। बतौर अतिथि राज्य सभा सांसद श्री हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि शांति और सर्वहित हमारे संस्कारों में है और हमने पूरे विश्व को सदैव अपना कुटुंब मानकर सबके मंगल की कामनाएं की है। आज भी हम सबके कल्याण की कामना के साथ आगे बढ़ रहें है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

गहलोत कैंप के MLA बोले- पायलट बनें सीएम, सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया

Report Times

इंडोनेशिया अगस्त में 34 अरब डॉलर की नई पूंजी का निर्माण शुरू करेगा।

Report Times

12 जुलाई तक अपनी प्रिय राशि में रहेंगे शनि देव, इन राशियों का चमक सकता है भाग्य, धनलाभ और तरक्की के जबरदस्त आसार

Report Times

Leave a Comment