Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमराजस्थानस्पेशल

RED ALERT: राजस्थान में आज हीटवेव को लेकर RED ALERT जारी, 46 डिग्री के पार पहुंचा पारा

RED ALERT: पाली जिले में शुक्रवार को भीषण गर्मी रही। सूर्य के उदय होने के साथ ही गर्मी बढ़ना शुरू हो गई। दोपहर के समय बाहर निकलने पर त्वचा ऐसे जलने लगी मानो किसी आग की भट्टी के पास पहुंच गए है। तेज गर्मी के कारण कूलर की हवा तक राहत देने में नाकाम रही। मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो अधिकतम तापमान में आने वाले 36 घंटे में बढ़ोतरी होगी। तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है।

एक सप्ताह चलेगी गर्म हवा

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में हीट वेव का दौर एक बार फिर शुरू होगा। जो अगले एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग में आने वाले तीन दिन सतही हवाएं 25 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

 

पाली, जालोर में रेड अलर्ट
पाली व जालोर जिले में आने वाले दो दिनों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पर जा सकता है। जबकि सिरोही में तापमान 42 से 44 डिग्री तक रह सकता है। मौसम विभाग ने दो दिन तक पाली, जालोर में रेड अलर्ट व उसके बाद यलो अलर्ट जारी किया है।
आज यहां के लिए यलो अलर्ट जारी
गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, सीकर, अलवर, भरतपुर, जयपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, बारां, सवाईमाधोपुर, कोटा में तेज लू चलने के लिए अलर्ट जारी किया है।
राहत मिलने की आस नहीं
मौसम विभाग की ओर से 19 मई के बाद पाली, जालोर व सिरोही के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार कम है। इन जिलों में अधिकतम तापमान एक-दो डिग्री सेल्सियस गिर या बढ़ सकता है।

Related posts

राजस्थान: मोदी ने सीकर से किसानों को साधा, आठ महीने में सातवां दौरा, हर बार नए वोटबैंक पर नजर

Report Times

बहन के बॉयफ्रेंड को मंदिर बुलाया, फिर बरसाए लाठी-डंडे

Report Times

साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Report Times

Leave a Comment