caught fire: चिड़ावा। शहर की सूरजगढ़ रोड पर झुंपा स्टेंड के पास अचानक झाड़ियों में आग लग गई। आग धीरे धीरे फैलने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने चिड़ावा नगरपालिका की फायर गाड़ी को सूचना की।
सूचना के बाद गाड़ी घटना स्थल पहुंची और फायरमैन विकास लामोरिया, ड्राइवर अनिल चौधरी ने मिलकर पानी डालकर आग को कुछ ही देर में काबू कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार झाड़ियों और जाल के पौधों के पास बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इसकी इसी ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण संभवतया आग लगी है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया है। केवल कुछ झाड़ियां ही जली हैं।
Advertisement