Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेश

पुरानी फटी बेडशीट से इस तरह सजाया जा सकता है अपना घर

reporttimes

Advertisement

पुरानी बेडशीट की मदद से घर को बेहद आसानी से व यूनिक तरीके से सजाया जा सकता है। पुरानी बेडशीट से आप कई चीजें तैयार कर सकते हैं। मसलन, विंड चाइम्स से लेकर डेकोरेटिव वॉल आइटम्स आपके घर को बेहद खूबसूरत बनाती हैं।

Advertisement

यूं करें रियूज

Advertisement

बेडशीट भले ही फट चुकी है, लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप इसे इस्तेमाल नहीं कर सकतीं। आप इसकी मदद से टी−शर्ट बनाने से लेकर पजामा, एप्रिन व परदे आदि कई चीजें तैयार कर सकती हैं। इस तरह अगर देखा जाए तो पुरानी चादरें भी आपके बेहद काम आ सकती हैं।

Advertisement

खूबसूरत एसेसरीज

Advertisement

पुरानी फटी चादर एक खूबसूरत एसेसरीज भी बन सकती है। आप इसकी मदद से हेडबैंड से लेकर नेकपीस व हैंडबैग आदि काफी कुछ तैयार कर सकती हैं। इस तरह पुरानी चादर आपके लुक में भी चार−चांद लगा सकती है। वहीं कपड़े के बैग को आप सब्जी व फल आदि भी लाने के लिए इस्तेमाल कर सकती है।

Advertisement

बनाएं आयरन बोर्ड कवर

Advertisement

अगर आपका आयरनिंग बोर्ड पुराना व डल नजर आने लगा है तो ऐसे में जरूरी है कि आप उसे एक नया लुक दें और इसमें आपकी फटी हुई चादर आपके काम आ सकती है। आप इससे आयरन बोर्ड कवर बनाएं। इससे आपके आयरन बोर्ड को एक न्यू लुक मिलेगा।

Advertisement

 

Advertisement

किचन में आएगी 

Advertisement

पुरानी चादर किचन में भी कई तरीकों से काम आ सकती है। आप इसकी मदद से किचन क्लॉथ बना सकती हैं या फिर आप किचन क्लीनिंग में भी इसे यूज कर सकती हैं। इसी तरह पुरानी चादर की मदद से टेबलक्लॉथ से लेकर टेबल रनर आदि तैयार किए जा सकते हैं।

Advertisement

 

Advertisement

बनाएं नई चादर

Advertisement

भले ही आपकी चादर पुरानी हो गई है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप उसे अपने बेड पर यूज नहीं कर सकती हैं। अगर आपके पास कुछ पुरानी चादरे हैं तो ऐसे में आप उन चादरों को एक साथ मिक्स एंड मैच करके एक नई चादर तैयार कर सकती हैं। साथ ही आप चादर में कुछ पैच वर्क भी यूज करके उसे एक फंकी लुक दे सकती हैं।

Advertisement

 

Advertisement

मिताली जैन

Advertisement
Advertisement

Related posts

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में प्रदेश की 883 किमी सड़कों का होगा नवीनीकरण, 120 करोड़ की वित्तीय प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति हुई जारी

Report Times

बस अनयंत्रित होकर खंती में पलटी

Report Times

बावलिया दर्शन: बावलिया धाम में भी विराजे हैं बाबा

Report Times

Leave a Comment