Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

दूसरे दिन पहुंचे जलदाय दफ्तर पहुंचे चौधरी कॉलोनी के लोग, एईएन विक्रम सिंह ने दिया समस्या समाधान का भरोसा

चिड़ावा।संजय दाधीच
 शहर की चौधरी कॉलोनी में पेयजल समस्या को लेकर एक बार फिर कॉलोनी के वार्ड 10,11 और 14 के वासिन्दे पीने के पानी की समस्या के स्थायी समाधान की मांग को लेकर विभाग दफ्तर पहुंचे। यहां पर पहले वे जेईएन से मिले उसी समय एईएन विक्रम सिंह भी कार्यालय आ गए। जिस पर दोनों अधिकारियों को मूल समस्या से अवगत कराते हुए समस्या के स्थायी समाधान की मांग की। जिसके बाद एईएन लोगों के साथ चौधरी कॉलोनी में पम्प हाउस पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूरी जानकारी ली। लोगों ने उन्हें बताया कि चौधरी कॉलोनी में सामुदायिक विकास भवन के पास जलदाय विभाग की पानी की टंकी में हाल ही में मावण्डिया की ढाणी की तरफ चार इंच पाइपलाइन गलत तरीके से जोड़ दी गई है, जिसकी वजह से चौधरी कॉलोनी के वार्ड 10, 11 व 14 जलापूर्ति बाधित हो गई है। पालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पूनियां ने बताया कि तीनों वार्ड पानी नहीं आने से बेहद परेशान है। एईएन ने मौका मुआयना करने के बाद कर्मचारियों से सुबह पानी का फ्लो जांच करवाने और उसके बाद समस्या का स्थायी समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद कॉलोनीवासी शांत हुए। इस मौके पर बलबीर सिंह, राजसिंह, कप्तान भरत सिंह, जगदीश प्रसाद, जुगराम राव, सुरेन्द्र मास्टर, ओमप्रकाश पूनिया, सूबेदार हजारी, सूबेदार शीशराम, हवलदार केदार सिंह, देवकरण महला सहित तीनों वार्डों के लोग मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

दुकानदारों ने मिलकर प्रज्वलित की 501दीपक, विवेकानंद चौक में श्री विवेकानंद मित्र परिषद के तत्वावधान में हुई भव्य सजावट, चौक बना सेल्फी पॉइंट

Report Times

जब तक चीन नहीं हटेगा तब तक एयरफोर्स LAC पर रखेगी नजर… वायुसेना प्रमुख की दो टूक

Report Times

भाजपा ने पूर्वोत्तर में ‘भ्रष्टाचार की संस्कृति’ को समाप्त किया: अमित शाह

Report Times

Leave a Comment