Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

दो टोल बूथों को बंद करने की मांग

चिड़ावा।संजय दाधीच
चिड़ावा – सिंघाना मार्ग पर चल रहे दो टोल बूथों को बंद करने की मांग को लेकर लाल चौक स्टैंड पर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले चल रहे धरने का आज 17वां दिन रहा। धरने की अध्यक्षता कामरेड बजरंग सिंह बराला ने की। क्रमिक अनशन पर कामरेड बनवारी लाल चाहर बैठे। धरने को पूर्व एसीपी दिल्ली महेश ठोलिया  व राष्ट्रीय लोक कलाकार विजेन्द्र शास्त्री ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले में पचेरी व गाडाखेड़ा दोनों टोलों पर साल भर से फर्जी तरीके से जनता को लूटने का काम कर रहे हैं और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा, बल्कि अन्याय होते हुए देख रहा है, इससे साफ जाहिर है कि कहीं न कहीं मिलीभगत जरूर है। अब भी समय है कि प्रशासन अपनी गलती को सुधारे और इस लूट को तुरंत बंद कर जनता को राहत दिलाएं। धरने पर गौरीशंकर ओजटू, राजेन्द्र सिंह चाहर, जयसिंह हलवाई, राकेश चाहर, कपिल तेतरवाल, सोरभ कटारिया, नरोत्तम पिचानवा खुर्द, सतपाल चौधरी, रामफल उदामंडी, मनोहर वर्मा, अंकित सातड़िया, कर्मवीर चाहर आदि शामिल हुए।
Advertisement

Related posts

क्या कोलायत में कांग्रेस के खिलाफ चलेगा भाटी फैक्टर, BJP के लिए आसान नहीं जीत की राह

Report Times

गर्लफ्रेंड की हत्या कर बॉयफ्रेंड ने होटल में की आत्महत्या

Report Times

1 लाख की भीड़, 50 हलवाई बना रहे खाना…जन्मदिन पर चुनावी हुंकार भरने की तैयारी में राजे

Report Times

Leave a Comment