Report Times
Otherक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानहादसा

पुलिस जीप को टक्कर मार भागे संदिग्ध इसूजी वाहन, तीन पुलिसकर्मी घायल

reporttimes

Advertisement

राजस्थान के कपासन विधनसभा के भादसोड़ा थाना इलाके में गुरुवार रात को नाकाबंदी के दौरान पुलिस जीप तस्करों के वाहन ने टक्कर मार दी. एक के बाद एक कर तस्करों के तीन इसुजी वाहन मौके से भाग निकले. तस्करों के वाहन की टक्कर से 3 सिपाही घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तीनों वाहन की तलाश में चित्तौड़गढ़ जिले में आस-पास के जिलों में भी नाकाबंदी करवा दी गई है. संदिग्ध वाहनों की तलाश की जा रही है और पुलिस के आला अधिकारियों ने भी घटना की जानकारी ली है.

Advertisement

जानकारी में सामने आया कि जिले के भादसोड़ा थाना इलाके में थानाधिकारी रविंद्र सेन सहित मय जाब्ते के लेसवा-मोखमपुरा मार्ग पर नाकाबंदी की जा रही थी. साथ ही एक अन्य स्थान पर भी नाकाबंदी थी. इस दौरान रात के अंधेरे में कुछ वाहन आते दिखाई दिए. इस पर पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन तस्करों के तीनों ही वाहन पुलिस जीप को टक्कर मारते हुए भाग निकले. पुलिसकर्मियों ने खुद के बचाव का भी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. तस्करों के वाहन की टक्कर से पुलिसकर्मी रतन, सुरेश और नगजीराम सिपाही को चोट लगी है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

राज कुंद्रा की 97 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त, जानिए क्या है उनकी नेटवर्थ और किस केस में हुआ एक्शन?

Report Times

दो भाइयों के तबादले एक-दूसरे की जगह: परिवहन विभाग में देर रात ट्रांसफर हुए, 30 जिलों के बदले ट्रांसपोर्ट ऑफिसर

Report Times

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 27 मार्च से फिर से शुरू

Report Times

Leave a Comment