Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थान

कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ

चिड़ावा।संजय दाधीच
बैंड बाजों की मधुर संगीत के मध्य कलश धारण किए हुए महिलाओं की भगवान के जयकारों से भक्तिमय माहौल बना दिया। दृश्य था चिड़ावा शहर में श्रीमद्भागवत कथा के शुभारम्भ पर निकली कलश – शोभायात्रा का। झाबरमल सोनी परिवार की ओर से श्यामसुंदर सोनी की प्रेरणा से करवाई जा रही भागवत कथा के शुभारम्भ से पहले केवलदास मंदिर में कलश व भागवत ग्रंथ का पूजन हुआ। विद्वान पंडितों ने मुख्य यजमान राजू सोनी व उनकी पत्नी को मंत्रोच्चार के मध्य भागवत ग्रंथ व कलश सौंपा। इसके बाद ग्रंथ और कलश को शीश पर धारण कर यात्रा की शुरुआत हुई। भागवत वक्ता  संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर शोभायात्रा मे रथ मे विराजमान रहे। कलश शोभायात्रा शहर के तिरंगा स्थल, विवेकानंद चौक, कल्याण राय मंदिर के परिक्रमा करते हुए स्टेशन रोड पर सेखसरिया मार्केट, फल – सब्जी मंडी के सामने से होते हुए कथा आयोजन स्थल राणीसती मंदिर गेस्ट हाऊस पहुंची। यहां पर भागवत ग्रंथ की व्यासपीठ पर पूजन के मध्य विधिवत स्थापना कराई गई। इसके बाद सुकदेव व व्यास पूजन हुआ। पहले दिन कथा में भागवत के महात्मय पर प्रकाश डाला। इस दौरान नरोत्तम सोनी, जनार्दन सोनी, दामोदर सोनी, परविंद्र सोनी, राजेश सोनी, प्रमोद सोनी, हेमंत सोनी, मनोज सोनी सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

नई दिल्ली : कांग्रेस में फिर राहुल राज !

Report Times

अपहरण कर मोबाइल पर पैसे ट्रांसफर और एटीएम छीनकर रुपए निकलवाने वाले गिरोह का खुलासा, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Report Times

अब हेलमेट न पहनने वालों की नहीं है खैर, ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन में काटे 52 हजार से अधिक चालान

Report Times

Leave a Comment