Report Times
Otherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

पेयजल किल्लत से दुखी महिलाएं आई और महिला जेईएन को मौके पर ले जाकर दिखाई हकीकत

चिड़ावा। संजय दाधीच
शहर की चौधरी कॉलोनी के वार्ड 10 में धर्मकांटे से हिंद एकेडमी की ओर जाने वाले रास्ते पर करीब 15 घरों में नलों में पानी आए हुए काफी दिन हो गए। परेशान महिलाएं आज जलदाय दफ्तर पहुंची और वहां मौजूद जेईएन निशा कुमारी को पहले तो खूब खरी – खोटी सुनाई। उसके बाद वे अधिकारी को अपने साथ मौके पर ले जाने पर अड़ गई।
इसको लेकर जेईएन व महिलाओं में कुछ देर बहस भी हुई। इस पर जे ई एन नाराज भी हुई। लेकिन बाद में महिलाओं ने भी नरम रुख अपनाते हुए एक महिला होने के नाते उनकी की समस्या के समाधान का निवेदन किया। जिस पर जेईएन निशा कुमारी उनके साथ चौधरी कॉलोनी में मौके पर पहुंची। यहां पर मौजूद लोगों ने जे ई एन को मौका स्थिति से अवगत कराया और स्थायी समाधान की मांग की। जेईएन ने ट्यूबवेल चालू करवाकर प्रेशर जांच भी की। जिसमें सामने आया कि वास्तव में घरों में पानी नहीं आने की बात सामने आई। इसके बाद जेईएन ने सुबह प्रेशर की पुनः जांच करवाकर समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

Related posts

डीएसएम अस्पताल में एसडीपी मशीन लगाई 

Report Times

हॉस्पिटल में दिनदहाड़े लूट की वारदात, रेलवे कार्मिक निकला लुटेरा, 3 घंटे के भीतर ही पुलिस ने धर-दबोचा

Report Times

मोटरसाइकिल चोर गिरोह पकड़ा : अंतरराज्यीय गैंग को धर दबोचा, कई जगह से की बाइक चोरी

Report Times

Leave a Comment