Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

शेखावाटी डिफेंस एकेडमी ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

REPORT TIMES
शेखावाटी डिफेंस एकेडमी ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

चिड़ावा। रेलवे स्टेशन के स्थित शेखावाटी डिफेंस एकेडमी की ओर से शनिवार को शेखावाटी स्कॉलरशिप प्रतियोगिता-2022 में सफल रहे अभ्यर्थियों को पुरस्कार दिए गए। संस्था के चुंगी नांका के डे-स्कॉलर कैंपस में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक राजेश दहिया ने की। मुख्य अतिथि रिटायर्ड विंग कमांडर दिनेश शर्मा थे।

Advertisement
विशिष्ट अतिथि व्याख्याता गजपालसिंह और प्रधानाचार्य महेंद्र वर्मा थे। संस्था के प्रबंध निदेशक मनीष दहिया के अुनसार समारोह में प्रथम स्थान पर रही अभ्यर्थी मोनिका यादव को लेपटॉप, द्वितीय स्थान पर रहे रौनक गढ़वाल को स्मार्ट टीवी और तृतीय स्थान पर रही सानिया कुमारी को स्मार्ट टीवी दिया गया।  प्रतियोगिता में सफल रहे प्रथम 10 अभ्यर्थी मोनिका, रौनक, सानिया, प्रवीण, भव्य, रिषभ, अंकित, अमन, योगिता, प्रियांशीं को फीस में शत प्रतिशत तथा 11 से 30 वीं रैंक तक के 20 अभ्यर्थियों को फीस में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई। इस अवसर पर सरजीत बुगालिया, संजय जांगिड़, सुरेश सामरिया, सुबे.सुरेंद्रसिंह, सुशील कोठारी, मानसिंह लमोरिया, भारत शर्मा, अक्षय डारा, कर्णसिंह, फरमान गिडानिया, कर्णसिंह यादव, विजेंद्र गढ़वाल आदि मौजूद थे।
Advertisement

Related posts

चिड़ावा में नानी बाई को मायरो कथा का शुभारंभ;

Report Times

उद्धव ठाकरे समर्थक 4 लोकसभा सांसदों की बढ़ी मुश्किलें, जानें क्या हैं कारण

Report Times

दहेज प्रताड़ना: पत्नी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोपी पति सात वर्ष बाद गिरफ्तार

Report Times

Leave a Comment