Report Times
latestOtherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्म

स्व.डॉ.जे.सी.जैन का 88 वां जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया

REPORT TIMES
स्व.डॉ.जे.सी.जैन का 88 वां जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया
झुंझुनूं 10 जुलाई। लॉयन्स क्लब झुंझुनू के पूर्व संरक्षक एवं लगातार 15 वर्षों तक क्लब अध्यक्ष रहे स्व. एमजेएफ लॉयन डॉ.जे.सी.जैन का 88 वां जन्मदिन रविवार को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। क्लब अध्यक्ष लॉयन अमरनाथ जांगिड़ एवं सचिव लॉयन शिव कुमार जांगिड़ ने एक जानकारी देते हुए बताया कि बगड़ रोड स्थित पंसारी लॉयन्स हॉस्पिटल में स्व.डॉ.जे.सी.जैन की प्रतिमा पर पुष्पांजली कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पूर्व प्रान्तपाल एमजेएफ लॉयन श्रवण केजडीवाल एवं सरंक्षक एमजेएफ लॉयन एस.एन.शर्मा ने स्व.डॉ.जे.सी.जैन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर बताते हुए कहा कि उनका जीवन सादगी से परिपूर्ण एवं सेवा से ओत प्रोत रहा।
जैन चालीसा का विमोचन
पंसारी लॉयन्स हॉस्पिटल में पुष्पांजली कार्यक्रम के पश्चात श्री टेकचंद जी शर्मा द्वारा डॉ.जैन के जीवन पर लिखी गई जैन चालीसा का विमोचन क्लब संरक्षक एमजेएफ लॉयन सत्यनारायण शर्मा के सौजन्य से संयोजक लायन महिपाल सिंह के संयोजकत्व में किया गया। जैन चालीसा प्रिंट करवाने में रीजन चेयरमैन नरेंद्र व्यास का सराहनीय योगदान रहा।
लायन्स भवन में पुष्पांजली कार्यक्रम
चूरू रोड़ स्थित लायंस भवन में स्थापित डॉ.जे.सी.जैन प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम प्रात: 9:30 बजे संयोजक व प्रायोजक लायन महिपाल सिंह के संयोजक्तव में सम्पन्न हुआ।
बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर
प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाला बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर प्रात: 9 से 12 तक संयोजक लायन कैलाश चंद टेलर के संयोजकत्व में आयोजित किया गया जिसमें आए हुए सभी रोगियों को डॉ एन.एस.नरूका द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं उपलब्ध दवाइयां निशुल्क दी गयी।
Advertisement

Related posts

आजम खान के वापस करी अपनी Y श्रेणी की सुरक्षा, बेटे अब्दुल्ला भी गनर को छोड़ हो गए लापता

Report Times

चिड़ावा : 2 और कॉरोना सुपर स्प्रेडर मामले

Report Times

चिड़ावा : कलेक्टर ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

Report Times

Leave a Comment