REPORT TIMES
स्व.डॉ.जैन को वरदान मेडिकोज पर दी पुष्पांजलि एवं रोगियों को फल वितरण
झुंझुनूं । शाहो के कुए के पास स्टेशन रोड स्थित डॉ.जैन क्लिनिक-वरदान मेडिजन पर प्रातः:10.30 बजे स्व. एमजेएफ लॉयन डॉ.जे.सी.जैन के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी एवं क्लिनिक पर आये हुए रोगियों को फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रायोजक वरदान मेडिकोज के शिवचरण हलवाई एवं संयोजक लॉयन कैलाश टेलर के सानिध्य में किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जयपुर से आये डॉ.मधुसुदन पाटोदिया ने कहा कि वे जब छोटे थे तथा अपने पिता लॉयन जुगल किशोर पाटोदिया के साथ डॉ.जे.सी.जैन को ईलाज हेतू दिखाने आते थे तब उन्हे हमेशा उन्ही से प्रेरणा मिलती थी कि कैसे वे सादगी के साथ रोगियों का सेवा भाव से ईलाज करते थे। उन्होने कहा कि वे स्वंय तथा उनका भ्राता अंशुल पाटोदिया भी जयपुर में ही डॉक्टर है तथा हमारा दोनों भाईयों का यही प्रयास है कि हम डॉ.जैन के आदर्शो पर चल सके। विदित है कि डॉ.मधुसूदन पाटोदिया एवं अशुंल पाटोदिया जयपुर से डॉ.जैन क्लिनिक-वरदान मेडिजन पर माह के दूसरे एवं चौथे रविवार को आते है।
Advertisement