Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंनवलगढ़राजस्थान

नवलगढ़: सगी बहनों के साथ गैंगरेप मामले में एक ओर आरोपी गिरफ्तार

REPORT TIMES

नवलगढ़ थाना इलाके में सगी बहनों के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने नामजद 7वें आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डीएसपी सतपालसिंह ने बताया कि मोहम्मद शफीक पुत्र मुश्ताक निवासी नवलड़ी को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गैंगरेप केस के एक आरोपी सुमित उर्फ टोनी रणवां द्वारा सुसाइड करने के बाद मोहम्मद शफीक ने पुलिस प्रशासन के नाम पर सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में सफाई देते हुए आत्महत्या की धमकी दी थी। मोहम्मद शफीक ने वीडियो में कहा कि अगर 48 से 72 घंटे में उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगा।

शफीक ने कहा था कि अगर वह इस मामले में किसी भी तरह से लिप्त पाया जाता है तो उसकी आत्महत्या को सजा मान ली जाए और अगर वह निर्दोष पाया जाता है तो उसे फंसाने वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। इस मामले में शफीक नामजद आरोपी था। सभी सात नामजद आरोपी गिरफ्तार हो चुके है।

अब तक हो चुके गिरफ्तार

गैंगरेप के मामले में अब तक जावेद पुत्र बाबू खा और अकरम उर्फ विक्की पुत्र कादर निवासी नवलड़ी, कैरू निवासी विकास जाट, शहबाज उर्फ धोलु निवासी चेलासी, असलम उर्फ मोंटी निवासी नवलड़ी, धर्मपाल उर्फ धर्मा रणवां निवासी नवलडी और बंटी मीणा को गिरफ्तार कर चुकी है।

Related posts

अशोक गहलोत के 6 संकटमोचन, जिनकी वजह से बच गई राजस्थान की सरकार

Report Times

मुफ्त की रेवड़ियां ही जीत की गारंटी नहीं! 72 हजार की मिनिमम इनकम गारंटी भी नहीं लगा पाई थी कांग्रेस की नैया पार

Report Times

बस अनयंत्रित होकर खंती में पलटी

Report Times

Leave a Comment