Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशकार्रवाईगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मसोशल-वायरल

UP के बहुचर्चित लूलू मॉल में नमाज़ पढने पर चार गिरफ्तार

REPORT TIMES

लखनऊ के लूलू मॉल में किसी भी धार्मिक प्रार्थना पर मनाही है इसके बावजूद भी कुछ असामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है उत्तर प्रदेश  की राजधानी लखनऊ में लुलु मॉल उद्घाटन के बाद से ही लगातार सुर्खियों में है। मॉल में नमाज पढ़ने के मामले में मंगलवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम मोहम्मद रेहान, आतिफ खान, मोहम्मद लोकमान और मोहम्मद नोमान हैं। ये सभी आरोपी फिलहाल लखनऊ में रहते हैं। इन्होंने स्वीकार किया कि 12 जुलाई को मॉल में बिना अनुमति के नमाज पढ़ी थी और उसका वीडियो बनाकर वायरल किया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिदायत दी है कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मॉल का उद्घाटन 10 जुलाई को हुआ था।चर्चा में आने की मूल वजह 13 जुलाई को नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होना था। उसके जवाब में 14 जुलाई को हिंदू महासभा ने हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया, लेकिन प्रशासन की समझाइश के बाद मामला संभल गया। फिर मॉल प्रशासन पर रोजगार देने में मुस्लिम पूर्वाग्रह का आरोप लगा कर मॉल का बायकॉट करने की कोशिश की गई। मॉल प्रशासन ने इन आरोपों को नकार दिया। रविवार को करणी सेना के कार्यकर्ता भी मॉल के बायकॉट का पोस्टर लगाकर निकले, लेकिन उन्हें रोक लिया गया।

Related posts

घर छोड़ा-बॉर्डर पार किया और पहुंची राजस्थान… जानें बांग्लादेशी हबीबा की लव स्टोरी

Report Times

सड़क पर दिए बयान ने जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक अलग पहचान दी

Report Times

अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में, बाकी के लिए लिए दो-दो उम्मीदवार

Report Times

Leave a Comment