Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीति

सरकारी कॉलेज की समस्याओं के समाधान के लिए विधायक को ज्ञापन : छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी सिंह के नेतृत्व में सौंपा पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

REPORT TIMES
चिड़ावा। मास्टर हजारीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय से जुड़ी समस्याओं व सुविधाओं सहित पांच सूत्रीय मांग का ज्ञापन कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष भवानीसिंह के नेतृत्व में पिलानी विधानसभा विधायक जेपी चंदेलिया को सौंपा।
विधायक चंदेलिया को छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी सिंह ने कैम्पस से जुड़ी समस्याओं के बारे अवगत करवाया। ज्ञापन में बताया गया कि मास्टर हजारीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय चिड़ावा में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज कैम्पस बिल्डिंग मिले करीब 2 वर्ष होने को है। लेकिन कैम्पस में मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है। बहुत सी महत्वपूर्ण सुविधाओं का अभाव है। विधायक चंदेलिया ने पूर्ण छात्र छात्राओं को पूर्ण आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जाएगा।
ये हैं पांच सूत्रीय मांग
1- कॉलेज कैम्पस में सफाई कर्मी व गेटमैन कर्मचारी की आवश्यकता पूर्ण करवाना।
2- इनडोर व आउटडोर से जुड़े खेलों की सामग्री के साथ ही वॉलीबॉल कोर्ट व बास्केटबॉल के कोर्ट बनवाना।
3- कॉलेज कैम्पस में नए बोरवेल की सुविधा व कैम्पस में वाटर कूलर की व्यवस्था करवाना।
4- विषय बदलवाने की सुविधा ताकि जिस विषयों पर विद्यार्थी कक्षा लेना चाहे तो उसी कक्षा में बैठे।
5- प्रथम संकाय की 200 सीटें बढाने व महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्रमोन्नत करवाएं।
ज्ञापन देते समय ये रहे मौजूद-
ज्ञापन देने वालो में रवि किवाड़, कुशालसिंह, अक्षय, शालू , स्नेहा, निकिता, रजनीत,सुंदर, प्रदीप गुर्जर , आलोक, मीना, नीलम, ज्योति, सिया, विवेक, आर्यन, अमन सहित कॉलेज के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

कांग्रेस सरकार में महिलाओं का हो रहा शोषण, भाजपा इस बार आएगी सत्ता में : सीआर चौधरी

Report Times

निशान पूजन से शुरू हुआ बसंत महोत्सव : आयोजक श्याम नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने लगाई बाबा श्याम को धोक

Report Times

Chintan Shivir से पहले कांग्रेस में सिर फुटौव्‍वल, हटाए गए सचिन पायलट के पोस्टर

Report Times

Leave a Comment