Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मशुभारंभस्वागत

कान्हा पैलेस का भूमि पूजन सन्त सानिध्य में संपन्न 

REPORT TIMES
चिड़ावा। मॉडर्न डेवलपर्स की ओर से ” कान्हा पैलेस”  रेसिडेंशियल परियोजना अग्रसेन सर्कल के पास बनाये जा रहे का भूमि पूजन शनिवार बिल्डर कमल अग्रवाल, सुभाष क्यामसरिया एवं पवन गाड़िया द्वारा संत सानिध्य में संपन्न हुआ। बगड़ श्रीदादू द्वारा के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुनदास जी महाराज, चंचल नाथ जी टीला के पीठाधीश्वर ओम नाथ जी महाराज एवं ऋषिकेश से पधारे अशोकानंद जी महाराज का सानिध्य रहा जिनका आयोजकों द्वारा माल्यार्पण के साथ स्वागत कर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।
कार्यक्रम से पूर्व श्रीमती अनीता एवं कमल अग्रवाल द्वारा विधि विधान के साथ विद्वान पंडितों के आचार्यत्व में पूजा-अर्चना करवाई गई। इस अवसर पर आयोजक परिवार के सुरेंद्र, सुनील, कमल एवं आकाश अग्रवाल, सुभाष चंद्र, सुमित एवं पुनीत क्यामसरिया, पवन, गौरव एवं अनूप गाड़िया, स्टेट टैक्स भिवाड़ी उपायुक्त उमेश जालान, अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष संपत चुडैलावाला, कोषाध्यक्ष राजेश केजडीवाल, श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, सचिव नेमी अग्रवाल, श्री गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष आनंद टिबडा, सचिव विपिन राणासरिया, लघु उद्योग भारती के कोषाध्यक्ष रोहिताश्व बंसल, लायंस क्लब झुंझुनू के रीजन चेयरमैन नरेंद्र व्यास, कोषाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद जांगिड़, सांसद नरेंद्र खिचड, पूर्व सांसद श्रीमती संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, भाजपा प्रवक्ता कमल कांत शर्मा, भाजपा नेता प्यारेलाल ढूकिया, विश्वंभर पुनिया, राजेंद्र भांभू, राजेश बाबल, पूर्व प्रधान श्रीमती सुशीला सीगड़ा, पार्षद प्रमोद जानू, कुलदीप पूनिया, चंद्र प्रकाश शुक्ला सहित अन्य गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related posts

‘शहजादे हिम्मत है तो आ जाओ’, पी.एम मोदी ने कांग्रेस को दी तीन चुनौतियां

Report Times

जयपुर में रैली के दौरान हनुमान बेनीवाल का सवाल- “पीओके पर कब्जा क्यों नहीं किया?”

Report Times

भाजपा नेता एडवोकेट ईशान मिश्रा के जन्मदिन पर विभिन्न स्थानों पर हुआ पौधारोपण

Report Times

Leave a Comment