Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

जारी हुई राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की कटऑफ, 119 तक पहुंची

REPORT TIMES

Advertisement

राजस्थान पुलिस विभाग ने 4388 पदों  पर भर्ती के लिए हुई राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की कटऑफ जारी कर दी है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर कटऑफ देख सकते हैं। पुलिस विभाग ने सभी 55 यूनिटों की कैटेगरी वाइज कटऑफ जारी की है। आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के रिजल्ट के बाद अभ्यर्थी कटऑफ जारी करने की मांग कर रहे थे। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 से 16 मई 2022 तक व 2 जुलाई को हुई थी। इसके जरिए कांस्टेबल के 4388 पद भरे जाएंगे।  सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) एवं माप तोल (पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा जिसकी डेट जल्द ही जारी होगी।

Advertisement

Advertisement

कमिश्नरेट जयपुर कास्टेबल जनरल नॉन टीएसपी – 93.66
कमिश्नरेट जोधपुर कास्टेबल जनरल नॉन टीएसपी – 97.5
बारन जिला कांस्टेबल जनरल नॉन टीएसपी – 81.75
बाड़मेर जिला कांस्टेबल जनरल नॉन टीएसपी – 88.5
भीलवाड़ा जिला कांस्टेबल जनरल नॉन टीएसपी – 82.25
बीकानेरल – जिला कांस्टेबल जनरल नॉन टीएसपी – 90
बूंदी – जिला कांस्टेबल जनरल नॉन टीएसपी- 74
चित्तौड़गढ़ – 87
जयपुर ग्रामीण जिला जिला कांस्टेबल जनरल नॉन टीएसपी- 72.25
जैसलमेर जिला कांस्टेबल जनरल नॉन टीएसपी- 82.75
जालौर जिला कांस्टेबल जनरल नॉन टीएसपी- 86.25
8वीं बटालियन आरएएसी दिल्ली कांस्टेबल जनरल नॉन टीएसपी – 111.25
11वीं बटालियन आरएसी दिल्ली कांस्टेबल ड्राइवर नॉन टीएसपी – 113.5
11वीं बटालियन आरएसी दिल्ली कांस्टेबल नॉन टीएसपी – 109.25
5वीं बटालियन आरएसी जयपुर कांस्टेबल जनरल नॉन टीएसपी – 104.25
14वीं बटालियन RAC जयपुर कांस्टेबल जनरल नॉन टीएसपी – 109

Advertisement

Rajasthan Police Constable Cut Off : कैसे देखें कटऑफ 
– police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर दाहिने हाथ की तरफ State News में Constable Recruitment 2021 category wise cut off List के लिंक पर क्लिक करें।
– पीडीएफ फाइल खुलने पर अपनी यूनिट में अपनी कैटेगरी की कटऑफ चेक करें।

Advertisement

पीईटी पीएसटी में अभ्यर्थियों को जरूरी डॉक्यूमेंट और उनकी प्रतियां लानी होंगी। अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक योग्यता के सर्टिफिकेट के अलावा कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी लाना होगा। ध्यान रखें कि अंतिम शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने वाली संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा जारी किया हुआ कैरेक्टर सर्टिफिकेट एवं दो स्थानीय प्रतिष्ठित व्यक्तियों (रिश्तेदारों के अलावा) द्वारा जारी किए गए कैरेक्टर सर्टिफिकेट, जो 6 माह से ज्यादा पुराना न हो, होना चाहिए। अगर अभ्यर्थी टीएसपी क्षेत्र से है और उसने टीएसपी वैकेंसी के लिए आवेदन किया है तो उसे संबंधित टीएसपी सर्टिफिकेट लाना होगा।

Advertisement
Advertisement

Related posts

चिड़ावा : भाजपा नेता भंवरलाल शर्मा के निधन पर शोक

Report Times

चिड़ावा : जनता के हितों के लिए कार्य करें-ओला

Report Times

जडेजा नहीं, धौनी के बाद किस खिलाड़ी में है CSK का लांग टर्म तक कप्तान बनने की क्षमता, सहवाग ने बताया नाम

Report Times

Leave a Comment