REPORT TIMES
चिड़ावा। स्व. घनश्याम बसवाला एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. रेशमा देवी के श्राद्ध दिवस पर उनके पुत्र डॉ. राहुल बसवाला (वरिष्ठ सहायक ,जिला परिवहन कार्यालय झुंझुनूं ) एवं सौरव बसवाला द्वारा गौ- सेवा के लिए 21 हजार रुपए लागत की दवा राजकीय पशु चिकित्सालय, चिडावा को भेंट की गई।

कार्यक्रम में मनोहर बसवाला, मेहर कटारिया डॉ. राजेश सिंगला, डॉ.रामजीलाल साइन, संजय कटारिया, गौरव बसवाला, मुकेश सैनी, डॉ.अनिल सैनी, डॉ.विश्वदीप स्वामी, रामस्नेही , नजेंद्र सिंह, प्रथ्वी सिंह आदि उपस्थित थे।
Advertisement