Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंपंचायत समितिस्पेशल

चिड़ावा में सहकारी समिति के दो वार्डों के निर्वाचन के लिए डाले जा रहे वोट

REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा सहकारी समिति के दो वार्डों के लिए आज वोट डाले जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार समिति के 12 वार्डों में से 10 वार्डों के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। जबकि वार्ड पांच और 12 में निर्वाचन के लिए वोट डाले जा रहे है।  इनमें वार्ड पांच में रामचंद्र सैनी और सुनील आमने सामने है। वहीं वार्ड 12 में प्रदीप कुमार और विजय कुमार आमने सामने है। इनमें वार्ड पांच में केवल 17 ही वोटर है और वार्ड 12 में 654 वोटर है।
इनमें से वार्ड पांच में 16 और वार्ड 12 में 361 वोट पोल हुए है।  चुनाव को लेकर सदस्यों में भी उत्साह देखने को मिला। समिति सदस्यों को पर्ची देकर आगे वोट डालने के लिए भेजा जा रहा था। झुंझुनूं रोड पर चौहान गेस्ट हाउस के पिछले भाग में इसके लिए मतदान केंद्र बनाया गया था। यहां पुलिसकर्मी पहचान पत्र देखकर अंदर लाइन में लगा रहे थे। वहीं अंदर अधिकारी भी पूरी जांच के बाद ही वोट डालने की इजाजत देते नजर आए। इधर चुनाव में खड़े प्रत्याशी मान मनोव्वल करते नजर आए। इस चुनाव का परिणाम शनिवार को आएगा।
Advertisement

Related posts

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री बने रानिल विक्रमसिंघे, इसके पहले भी चार बार संभाली है पीएम पद की कमान

Report Times

रिजर्व बैंक ने फिर बढ़ाया रेपो रेट, महंगा होगा लोन, बढ़ेगी आपकी EMI

Report Times

Lok Sabha Election 2024 : पहले चरण का मतदान कल, 102 सीटों पर 16.63 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट, ये हैं हाॅट सीट

Report Times

Leave a Comment