Report Times
latestOtherक्राइमचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशलहादसा

दुकानदारों में किसी बात को लेकर झड़प : दो दुकानदारो के फूटे सिर, तीन घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के कबूतरखाना बस स्टैंड से मुख्य बाजार की ओर जाने वाले रास्ते पर राजकला कॉम्प्लेक्स के पास दुकानदारों के बीच आपसी कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट इतनी बढ़ी कि दो दुकानदार बाप – बेटों के सिर फूट गए और एक स्टाफ को भी चोट आई है। मिली जानकारी के अनुसार  किशोरीलाल बसावतिया और सुभाष सोनी की आमने सामने दुकाने है। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर मारपीट तक बात जा पहुंची। इसमें किशोरीलाल से मारपीट की गई तो फिर उसे छुड़ाने उसका लड़का शिव शर्मा और स्टाफ प्रदीप आया।
लेकिन इन दोनों की भी पिटाई हुई और किशोरीलाल और शिव शर्मा के सिर फूट गए वहीं हाथों में भी फ्रेक्चर हो गए। वहीं स्टाफ सदस्य प्रदीप के सिर और पैर में चोट आई है। घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां पर तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद डॉ. जेपी धायल और नरेंद्र तेतरवाल ने टांके लगाकर और पट्टी बांधकर उपचार किया। इसके बाद सभी को एडमिट कर लिया। फिलहाल इलाज किया जा रहा है। इस संदर्भ में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज किए है और जांच की जा रही है।

Related posts

11साल बड़ी लड़की को ब्याहने गया लड़का, पुलिस ने शादी रुकवाई, बैरंग लौटी बारात

Report Times

चिड़ावा : कॉलेज रोड पर इस शिवालय में विराजते हैं मकरध्वज

Report Times

सीकर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ पुलिस अफसर

Report Times

Leave a Comment