Report Times
latestOtherकृषिचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

सरसों बुवाई का ये समय ही उत्तम : कृष्ण कुमार शर्मा 

REPORT TIMES
चिड़ावा। जिले के सबसे प्रतिष्ठित रतेरवाल सीड्स की ओर से फसल बुवाई को लेकर एडवाइजरी जारी की है। रतेरवाल सीड्स के संचालक कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि सरसों बुवाई का सबसे उत्तम समय अभी है। फिलहाल बारिश के बाद मिट्टी में नमी है। इसके चलते अभी बुवाई का काफी फायदा फसल को मिलेगा। उन्होंने बताया कि फसलों की बुवाई के लिए अच्छी किस्म के बीजों को ही काम में लें। फिलहाल वेस्टर्न बायो सीड्स का संशोधित बीज हाइब्रिड सरसों किंग सूमो गोल्ड ही सबसे उपयुक्त है।
उन्होंने बताया कि इस बीज से आकर्षक पौधा लगेगा, उसकी लंबाई अधिक होगी और फैलाव भी अधिक होगा। वहीं फफूंद और पाले को भी पौधा सहन कर लेता हैं। शर्मा ने बताया कि इसके बीज से लगे पौधे की ऊंचाई  140 से 145 सेमी तक होती है, वहीं मजबूत तने के चलते तेज हवाओं में पौधा गिरता नहीं है। प्रति फली में काले – भूरे रंग के 15 से 20 बड़े दाने निकलते है।  फसल भी 110 से 125 दिन में पक कर तैयार हो जाती है। ऐसे में सबसे उपयुक्त किंग सूमो गोल्ड ही है।
Advertisement

Related posts

फोर्ब्स की सूची में गौतम अडानी बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति

Report Times

वसुंधरा राजे सिंधिया ही होंगी राजस्थान में BJP का चेहरा? दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से मुलाकात के मायने क्या

Report Times

350 रुपए की नौकरी करने वाले मंजीत लाल ने खड़ी की 10 करोड़ टर्न ओवर वाली कंपनी

Report Times

Leave a Comment