Report Times
Otherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा अभिभाषक संघ चुनाव:कपिल चाहर अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित, 102 में से 92 वोट पड़े

चिड़ावा।संजय दाधीच

चिड़ावा अभिभाषक संघ की चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए। चुनाव प्रभारी अवधेश पचार ने बताया कि कुल 102 में से 92 वोट पोल हुए। इनमें अध्यक्ष पद पर कपिल चाहर निर्वाचित हुए। इनमें कपिल चाहर को 52 वोट मिले और वेदप्रकाश गिडानिया को 39 वोट ही मिले। जबकि एक वोट निरस्त हो गया। ऐसे में कपिल चाहर ने 13 वोटों से जीत हासिल की। सचिव पद के लिए राजेन्द्र गोयल दो वोटों के अंतर से निर्वाचित हुए। राजेन्द्र गोयल को 47और अमित कुलहरी को 45 वोट मिले। सह सचिव पद के लिए सुरेन्द्र प्रताप सिंह छह वोटों के अंतर से जीते। इनमें सुरेन्द्र प्रताप सिंह को 49 और जोगेंद्र सिंह को 43 वोट मिले। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर अनिल मान 12 वोटों के अंतर से जीते। इनमें अनिल मान को 51 और मो.खादिम हुसैन को मात्र 39 वोट ही मिले जबकि दो वोट निरस्त हो गए। वहीं पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर सुरेश डाडिया और उपाध्यक्ष पद पर रवि कुमार निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

एकनाथ शिंदे के आगे पूरी प्लानिंग फेल होने का खतरा, साथ आए विधायक कर सकते हैं घर वापसी’

Report Times

गहलोत सरकार ने बेरोजगारों को दी सौगात, सर्किट हाउस प्रबंधक के 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे

Report Times

आम आदमी पर महंगाई की चौतरफा मार, दूध, चीनी, दाल से लेकर तेल की कीमत में लगी आग आम आदमी पर महंगाई की चौतरफा मार, दूध, चीनी, दाल से लेकर तेल की कीमत में लगी आग

Report Times

Leave a Comment