Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

लोहिया स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम

REPORT TIMES 
चिड़ावा। लोहिया स्कूल में आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई,और सड़क सुरक्षा पर सेमिनार भी आयोजित की गई,सेमिनार में मुख्य अतिथि जिला परिवहन कार्यालय के  उपनिरक्षक ओंकारमल थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता चिड़ावा थाना उपनिरक्षक कैलाश चंद्र ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि यातायात प्रभारी राकेश,उम्मेद सिंह महला,बीरबल झाझडिया थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था चेयरमैन राम सिंह नेहरा ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में अवगत करवाया,निदेशक जगपाल सिंह यादव,नगरपालिका उपाध्याक्ष अभय सिंह बडेसरा,सचिव प्रदीप नेहरा,प्रधानाचार्या प्रमिला झाझड़िया,प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे,ममता नेहरा ने अतिथियों का स्वागत किया,सेमिनार में अतिथियों ने विद्यार्थियों को यातायात के सभी नियमों से अवगत करवाया और सभी को स्वयं और अभिवावकों को भी नियमों का पालन करवाने की शपथ दिलवाई। विद्यालय में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता में अदिति पिलानिया प्रथम,मोहित द्वितीय, और कली को तृतीय पुरस्कार दिया गया,साथ ही कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा पर रंगोली बनाने वाली अध्यापिकाओं काजल, मोनिका,और प्रतीक्षा का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन कॉमर्स हैड कन्हैयालाल लाठ ने किया,कार्यक्रम में  पूर्णमल गजराज,गुलजार खा,संदीप राव,प्रदीप सोनी,सुरेश भालोठिया सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
Advertisement

Related posts

राजस्थान में कोरोना के नए वेरिएंट JN-1 के 4 मरीज मिले, एक की हो चुकी मौत; जानें यह कितना घातक

Report Times

निर्वाचन से जुड़े काम में लापरवाही पर कार्रवाई : दो बीएलओ को दिए कारण बताओ नोटिस और दो बीएलओ को 17 सीसी का नोटिस

Report Times

क्रिप्टो एसेट्स के बाजार मूल्य में भारी गिरावट, पिछले महीने करीब 800 बिलियन डॉलर का हुआ नुकसान

Report Times

Leave a Comment