Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानश्रीगंगानगरस्वागत

लॉरेंस गैंग के गुर्गों की राजस्थान पुलिस से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली; 3 गिरफ्तार

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान: राजस्थान पुलिस ने गुरुवार को देर रात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर रंगदारी वसूलने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस और बदमाशों के बीच कल देर रात श्रीगंगानगर में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें एक बदमाश गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अन्य दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि इन बदमाशों ने प्रॉपर्टी कारोबारी रमेश कुमार से गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई नाम से रंगदारी मांगी थी. पकडे गए तीनों बदमाश पंजाब के बहाववाला पुलिस थाना के निवासी हैं. श्रीगंगानगर जिले के एसपी पारिस देशमुख ने बताया कि प्रॉपर्टी कारोबारी रमेश कुमार ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके तहत श्रीगंगानगर की कोतवाली पुलिस ने बदमाशों को कड़ी जांच के बाद चिन्हित किया और उनकी तलाश में पंजाब की तरफ गयी हुई थी. इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की ये बदमाश श्रीगंगानगर की तरफ गए हुए हैं.

Advertisement

Advertisement

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक घायल

Advertisement

इस पर पुलिस टीम जब गांव साधुवाली के पास इन बदमाशों की तलाश में पहुंची तो तीनों बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी देखकर अपनी गाड़ी को कच्चे रास्ते पर कर लिया. जिसके बाद लॉरेंस गैग के गुर्गों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की. जवाब में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई, जिसमें एक आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने तीन गैंगस्टर्स को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने घायल आरोपी हरीश को फौरन राजकीय अस्पताल श्रीगंगानगर में भर्ती करवाया है. जानकारी के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि ये बदमाश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के इशारों पर काम कर रहे हैं. बता दें कि अनमोल बिश्नोई गंगानगर के एक व्यवसायी के पास फिरौती के लिए कॉल कर रहा था. सूचना के आधार पर पुलिस एक्सचेंज पर नजर रख रही थीं. जिसके चलते पुलिस ने गैंगस्टरों को ट्रैक किया और फिर इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया.

Advertisement
Advertisement

Related posts

आशीष  बने नगर अध्यक्ष 

Report Times

जिंदा जलाए गए जुनैद-नासिर के गांव पहुंचे CM गहलोत, पत्नी-बच्चों को कैश और FD की मदद

Report Times

चिड़ावा : श्योपुरा, ओजटू, नरहड़ में पहुंचा टिड्डी दल, किसान परेशान

Report Times

Leave a Comment