Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

अनोखा शिवभक्त अनिल : पैदल करेगा 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, करीब 200 दिन में करेगा 9190 किमी दूरी तय

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शिव के अनूठे शिवभक्तों की कहानियां तो खूब सुनी होगी। ऐसे ही एक अनूठे भक्त की अनूठी यात्रा के बारे में हम बताने जा रहे है। शिवनगरी के रूप में ख्यात चिड़ावा के देवी मंदिर के सामने रहने वाले पंडित अनिल शर्मा भगवान आशुतोष के प्रति असीम आस्था रखते हैं। उन्होंने पैदल 12 ज्योतिर्लिंग यात्रा का संकल्प लिया और इस यात्रा के प्रथम पड़ाव केदारनाथ धाम पहुंच भी चुके हैं।  अनिल ने बताया कि उन्हें इस यात्रा की प्रेरणा अपने दिवंगत पिता दुलीचंद शर्मा और चारोड़ा धाम के दिवंगत संत दिनेशदास महाराज से मिली थी। वे काफी वर्षों से ये यात्रा करना चाह रहे थे। लेकिन प्रभु इच्छा से इस बार ये यात्रा शुरू हो सकी। उन्होंने यात्रा की शुरुआत गुरुपूर्णिमा के दिन खंडेला से की थी।
200 दिन में 9190 किलोमीटर यात्रा
पंडित अनिल शर्मा ने बताया कि उनका संकल्प है कि वे हर परिस्थिति में अपनी यात्रा पूरी करेंगे। फिलहाल वे केदारनाथ से दर्शन के बाद रवाना हुए हैं। अब वहां दर्शन के बाद वे वाराणसी जाएंगे। जहां काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। इसके बाद वैद्यनाथ, मल्लिकार्जुन, रामेश्वरम, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर होते हुए आखिर में सोमनाथ के दर्शन कर अपनी ज्योतिर्लिंगों की यात्रा का समापन करेंगे। इस पूरी यात्रा को पूरा करने में लगभग दो सौ दिन लगने की संभावना है।

Related posts

राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में चिड़ावा का दबदबा:11 टीमों को हराकर विवेकानंद स्कूल ने जीते 30 मेडल, 15 गोल्ड मेडल मिले

Report Times

ISRO ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में एक साथ 9 सैटेलाइट किए लॉन्च

Report Times

बिजली के तार से टकरा,चारे की ट्रॉली में चिंगारियों से लगी आग

Report Times

Leave a Comment