Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशकरियरकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

अश्लील Video कॉल किया, फिर IPS का डीप फेक वीडियो बना धमकाया… ऐसे दिया ठगी को अंजाम

REPORT TIMES 

Advertisement

गाजियाबाद में एक वीडियो सामने आया है जिसमें डीप फेक ऐप के जरिए मोटी रकम का फ्रॉड किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक 74 साल के बुजुर्ग के पास पहले एक न्यूड वीडियो कॉल आई, उसके करीब 1 घंटे के बाद उस जालसाज ने एक पुलिस ऑफिसर बनकर बुजुर्ग को डरा धमकाकर 74000 रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए. इसके साथ ही उसे धमकी दी गई अगर उसने रुपया नहीं पहुंचाया तो उसे फर्जी केस में जेल भेजा जाएगा. गाजियाबाद के कवि नगर इलाके का यह मामला है, जहां साइबर अपराधियों द्वारा एक वीडियो का इस्तेमाल किया गया है जिसमें उन्होंने आईपीएस अधिकारी रह चुके प्रेम प्रकाश बनकर एक बुजुर्ग से बातचीत की है. साइबर अपराधियों ने जिस IPS अधिकारी का वीडियो बनाकर बातचीत की है वह कुछ दिन पहले ही रिटायर हुए हैं. माना जा रहा है कि यह वीडियो डीप फेक के जरिए से बनाई गई है. मिली शिकायत के बाद पुलिस मान रही है कि साइबर अपराधियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल इस वीडियो को बनाने में किया होगा. अगर ऐसा साबित होता है तो उत्तर प्रदेश में इस तरह की साइबर ठगी का यह पहला मामला होगा. गाजियाबाद की कवि नगर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.\

Advertisement

Advertisement

गाज़ियाबाद के ACP ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला ने थाना कविनगर पर सूचना दी कि उनके पिता जी के साथ कुछ लोगों ने वीडियो कॉल करते हुए पुलिस अधिकारी बनकर धमकाया है और फिर उनसे 74000 रुपये ट्रांसफर करा लिए. इस संबंध मे पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज करने के बाद अपनी जांच शरू कर दी है. घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया है. जिसमें साइबर सेल का भी सहयोग लिया जा रहा है. शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जायेगा. पुलिस को शिकायत देने वाली पीड़िता ने बताया कि उनके पिता को एक फ्रेंड रिक्वेस्ट किसी लड़के ने भेजी थी. जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था. कुछ समय बातें करने के बाद उस तरफ से एक वीडियो कॉल आई जिसमें एक न्यूड लड़की सामने से बात कर रही थी. जिसको देखकर उन्होंने कॉल को काट दिया और उसके 1 घंटे बाद एक पुलिस अधिकारी का फोन आया है जिसने रुपयों की मांग करते हुए कहा कि अगर रुपए नहीं दिए गए तो उसको फर्जी केस में फंसा दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement

Related posts

वसुंधरा राजे सिंधिया और रमन सिंह उपाध्यक्ष पद पर बरकरार, चुनावों से पहले क्या कहता है ये दांव

Report Times

शिवपुरी : सीएमएचओ ने किया आइसोलेशन वार्ड का उद्घाटन

Report Times

RSS का मिशन दक्षिण! समाजिक दायित्व के जरिए पैठ बनाने की कवायद

Report Times

Leave a Comment