Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

लूटी थी ज्वेलरी, महिला को घसीटा…अब पुलिस ने लुटेरों की निकाली परेड

REPORT TIMES 

राजस्थान पुलिस एक्शन में है. सूबे में शासन बदलने के साथ ही पुलिस के तेवर भी बदले-बदले नजर आ रहे हैं. अपराधियों में पुलिस का इकबाल बुलंद करने के लिए राजस्थान पुलिस कड़े एक्शन ले रही है. जयपुर में महिला को घसीट कर मंगलसूत्र लूटने वाले अपराधियों को पुलिस ने ना सिर्फ गिरफ्तार किया है बल्कि उसका परेड भी निकाला. पुलिस ने लूटपाट करने वाले वसीम कुरैशी, संजय चौहान और सुरेंद्र सिंह की परेड निकाली है. चित्रकूट CI कविता शर्मा की मौजूदगी में बदमाशों की परेड निकाली गई. राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद यूपी की तर्ज पर जहां बुलडोजर एक्शन लिया जा रहा है वहीं अपराधियों के खिलाफ भी पुलिस सख्त है. बीजेपी राज में पुलिस नए अवतार में दिख रही है.

महिला को घसीट कर मंगलसूत्र छीना था

दरअसल पिछले सप्ताह जयपुर में एक बुजुर्ग महिला अपने घर के बाहर गली में अपनी छोटी नातिन को घुमा रही थी. इस दौरान बदमाशों ने बुजुर्ग महिला का मंगलसूत्र लूट लिया. महिला ने बचाव का प्रयास किया तो लुटेरों ने महिला को सड़क पर पटक दिया और फिर उन्हें घसीटा और मंगलसूत्र खींच कर फरार हो गए. लूट की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. लूट की इस वीडियो को जिसने देखा वो बदमाशों के होसले देख हैरान रह गया.

पुलिस के लिए बन गया था ये केस चैलेंज

चित्रकूट थाना इलाके के E ब्लॉक में हुई यह वारदात पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज बन गया था.राजधानी में हुए इस वारदात के बाद पुलिस पर भी लगातार सवाल उठ रहे थे इसके बाद पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बदमाशों को पकड़ने के लिए स्पेशल पुलिस टीम बनाई. इसके बाद पुलिस ने एमडी रोड के रहने वाले वसीम कुरैशी, जवाहर नगर निवासी सुरेंद्र सिंह और करणी विहार निवासी संजय चौहान को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक एक दर्जन से ज्यादा स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया है.

Related posts

अब पशुओं में भी महामारी की दस्तक : सरकार से तैयारी पर सवाल

Report Times

राम जन्मभूमि के पास पकड़ा गया संदिग्ध, हेलमेट में कैमरा लगा कर रहा था रिकॉर्डिंग

Report Times

जोक और कॉमेडी पर मुकदमा क्यों? हंसी का ऐसा “पंच” जो ले जाए जेल तक

Report Times

Leave a Comment