Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमंड्रेलामेडीकल - हैल्थराजनीतिराजस्थानस्पेशल

भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने मंड्रेला सीएचसी में : अत्याधुनिक डिजिटल एक्स रे मशीन का किया उद्घाटन

REPORT TIMES 
चिड़ावा। मंड्रेला कस्बे के चिड़ावा रोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकीय सेवाओं में विस्तार हुआ है। शुक्रवार को अस्पताल को डिजिटल एक्सरे मशीन की सौगात मिली। मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने विधिवत रूप से डिजिटल एक्स-रे मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंड्रेला प्रभारी  डॉ.अशोक नूनिया ने की। वही विशिष्ट अतिथि सीएचएमओ डॉ. राजकुमार डांगी, मंड्रेला सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, बीसीएमओ डॉ.अनील लाम्बा आदि थे। भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने कार्यक्रम में कहा कि अत्याधुनिक डिजिटल एक्सरे मशीन के लगने से अब घनी आबादी वाले मंड्रेला क्षेत्र को निशुल्क डिजिटल एक्सरे की सेवा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल एक्सरे शुरू होने से गरीब मरीज और उनके परिवार वालों को राहत मिलेगी।
मंड्रेला सीएचसी में डिजीटल एक्सरे मशीन की सुविधा नहीं होने से अभी तक मरीजों को अन्य जगह से डिजिटल एक्सरे कराने पर 200 से 300 रुपया देना पड़ता था। लेकिन मंड्रेला सीएचसी में अब लोगों को यह सुविधा निशुल्क मुहैया कराई जाएगी।  कार्यक्रम का संचालन अधिकारी डॉ.प्रदीप शर्मा एवं अकाउंटेंट परमानंद कुमावत ने किया।कार्यक्रम के दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी और समस्त ग्रामवासियों द्वारा विभिन्न हस्ताक्षर युक्त ज्ञापनों के माध्यम से मंड्रेला सीएचसी में सर्जन, फिजिशियन एवं महीला डॉक्टर की नियुक्ति की मांग की गई। जिस पर भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने महिला डॉक्टर की नियुक्ति तीन दिन में और बाकी नियुक्तियां फरवरी माह के अंत तक करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर थानाधिकारी रविंद्र कुमार, प.स.स.रोहिताश धागड,  अरविंद सैनी, अनिल रणवा, डॉ.सोमवीर स्योराण, सुरेश डांगी, केयरटेकर विनोद सिंघल, आदर्श कुमावत, रोहिताश निर्वाण, विश्वनाथ कानोडिया, बबलू सिंह शेखावत, पवन जांगिड़, उल्लास चेजारा, पूर्व मंडी सदस्य प्यारेलाल बोला, राजेश कोठारी, जयपाल निर्वाण, बनरसीलाल गौड़, सुरेश भार्गव, विनोद भार्गव, सुरेश पचार, सुनील चौधरी, सत्यनारायण नायक, हरफूल बिजरानिया, सुरेश पूनिया, अशोक बोला सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

दादा व पोता की संदेहात्मक मौत, शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Report Times

ठाणे में आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण का विवाद, ठाकरे गुट की महिला नेता को शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने पीटा

Report Times

मंत्री की करीबी एक्ट्रेस के ठिकानों से अब तक क्या-क्या मिला

Report Times

Leave a Comment