REPORT TIMES
उदयपुर हत्याकांड मामला : कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में सुलताना पूर्णतया रहा बंद
चिड़ावा। शहर के निकट सुलताना कस्बा आज उदयपुर कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में पूरी तरह बंद रहा। कस्बे के बस स्टैंड, सीमेंट रोड मार्केट, हाथीराम का मार्केट, किठाना रोड, बाईपास रोड, किशोरपुरा रोड, पुरानी बस्ती, चिड़ावा रोड, पुलिस थाना मार्ग, सरकारी स्कूल रोड सहित सभी इलाकों में मार्केट बंद रहे।

कस्बे में अधिकतर दुकानदारों ने स्वतः दुकान बंद रखकर बंद को सफल बनाया। वहीं बंद को लेकर हिंदूवादी संगठनों और भाजपा अन्य राजनैतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मिलकर बाजारों का भ्रमण किया और कुछ खुली दुकानों को भी निवेदन कर बंद कराया। शांतिपूर्ण बंद के दौरान फल व सब्जी की दुकाने बंद रही व रेहड़ियां भी नहीं लगी। सभी लोगों ने उदयपुर की घटना के प्रति आक्रोश जताया और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की।
