Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजोधपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

लारेंस और रोहित गोदारा का मुख्य गुर्गां भैरूसिंह गिरफ्तार, विशेष ऑपरेशन में पकड़ा गया आरोपी

REPORT TIMES 

जोधपुर जिले की ग्रामीण पुलिस ने रविवार की शाम को खेड़ापा के बावड़ी क्षेत्र में लॉरेंस और रोहित गोदारा के एक गुर्गेँ को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. ग्रामीण पुलिस को गिरफ्तार भैरूसिंह के बारे टिप मिली थी और आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने एक विशेष ऑपरेशन चलाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. जोधपुर में हुए वासुदेव सिंधी हत्याकांड में शामिल लॉरेंस और गोदारा का गुर्गे भैरूसिंह के पास से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और अफीम का दूध बरामद किया है. फिलहाल पुलिस सुरक्षा में उसका उपचार चल रहा है.  ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर के क्राइम ब्रांच की सूचना पर जोधपुर ग्रामीण डीएसटी पुलिस के ऑपरेशन में लॉरेंस गैंग और रोहित गोदारा का महत्पूर्ण गुर्गा हनुमानगढ़ निवासी  भैरूसिंह को पकड़ा गया. उनके मुताबिक आरोपी भैरूसिंह वासुदेव सिंधी मर्डर कांड मे शामिल रहा है और अवैध वसूली में लॉरेंस गैंग का सहयोगी रहा है. उसके पास से एक अवैध पिस्टल,  2 कारतूस एवं 100 ग्राम अफीम बरामद हुआ है.

गिरफ्तार भैरूसिंह पुलिस की घेराबंदी से भागने की फिराक में था, लेकिन भागने की कोशिश में था, लेकिन उधेड़बुन में वह गिरकर घायल हो गया, जिससे उसके एक पैर में फ्रैंक्चर हो गया. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि पुलिस थाना खेड़ापा के बावड़ी गांव में रविवार की शाम को उसे पकडऩे के लिए ऑपरेशन सर्च चलाया गया. ऑपरेशन के के दौरान भागते हुए भैरूसिंह घायल हो गया.उसके पैर में चोट आने पर उसे बावड़ी चिकित्सालय ले जाया गया. भैरुसिंह पर पूर्व से हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली व आर्म्स एक्ट जैसे प्रकरण दर्ज हैं.

Related posts

बार‍िश से रेल पटरी के नीचे से म‍िट्टी ख‍िसकी, 8 ट्रेनें प्रभाव‍ित; बदले रूट से चलाया

Report Times

अब शपथ लेते समय संसद में नहीं लगेंगे नारे, स्पीकर ओम बिरला ने किया बड़ा बदलाव

Report Times

आखिर एक बेटा क्यों बना हैवान, बाप का गला रेतकर मां और पत्नी को पीटा 13 साल के मासूम को दिया जहर

Report Times

Leave a Comment