Report Times
latestOtherआक्रोशकृषिटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशविरोध प्रदर्शनस्पेशल

6 महीने का राशन, ट्रैक्टर-ट्रॉली बनेंगे होम स्टे…दिल्ली आ रहे किसानों की ऐसी है तैयारी

REPORT TIMES 

किसान संगठन दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में ट्रैक्टर से किसान घुस न पाएं, इसके लिए लाठियों और आंसू गैस के साथ जवानोंं की तैनाती की गई है. इधर किसानों का कहना है कि आप चाहें गोली चलाओ या फिर लाठी, हमारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा. जानकारी के मुताबिक, बॉर्डर के आसपास के रिमोट एरिया और जिन रास्तों से वाहन नहीं जा सकते, वहां से पैदल ही किसानों का जत्था दिल्ली में घुसने का प्रयास करेगा. 1500 ट्रैक्टर और 500 से ज्यादा वाहनों के साथ पंजाब से किसानों ने दिल्ली कूच किया है. किसान दिल्ली में शम्भू बॉर्डर (अंबाला), खनोरी (जींद) और डबवाली (सिरसा) की तरफ से दिल्ली तक पहुँचने की कोशिश करेंगे. ट्रैक्टरों में करीब 6 महीने का राशन मौजूद है. शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पथराव की भी खबरे हैं. इधर पुलिस ने कंटीले तारों से किलेबंदी कर रखा है.

किसानों की है लंबी तैयारी

ध्यान रहे पिछली बार भी किसान लंबी प्लानिंग के साथ चले थे. किसानों की इस मार्च से पहले केएमएससी की कोर कमेटी और बड़े किसान नेताओं ने केरला, यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और तमिलनाडु के दौरा भी किया था. साथ ही यहां के भी किसान संगठन इस मार्च में हिस्सा लें, इसका आह्वान किया था.

पीएम आवास का करेंगे घेराव?

दिल्ली मार्च के दौरान किसानों ने ट्रैक्टर और ट्रॉली को होम स्टे या फिर कहें तो शेल्टर होम की तर्ज पर तैयार किया है ताकि अगर टकराव की स्थिति बने तो लंबे समय तक किसान डट सकें. किसान संगठन रणनीति के तहत छोटे-छोटे ग्रुप में भी दिल्ली पहुँचने की कोशिश करेंगे और धर्मशाला, गेस्ट हाउस, धार्मिक स्थलों की सराय में रुकने का इंतजाम करेंगे. किसानों के टारगेट पर पीएम हाउस, गृह मंत्री आवास है. किसानों की पूरी कोशिश होगी कि वे इसका घेराव करें.

Related posts

जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को गोलियों से भूना

Report Times

झीलों के शहर उदयपुर में BJP का कब्जा, क्या कांग्रेस का खत्म होगा इंतजार

Report Times

क्या कोलायत में कांग्रेस के खिलाफ चलेगा भाटी फैक्टर, BJP के लिए आसान नहीं जीत की राह

Report Times

Leave a Comment