Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मबूंदीमेडीकल - हैल्थराजस्थानस्पेशल

अस्पताल में चला अंधविश्वास का खेल, मृत व्यक्ति की आत्मा लेने में पहुंचे परिजन

REPORT TIMES 

Advertisement

भारत देश में अंधविश्वास का खेल 21वीं सदी में भी खत्म नहीं हुआ. जहां भारत विकसित देश बनने का दावा किया जा रहा है. देश में आधुनिकता की बात की जाती है. लेकिन इसके बाद भी देश में ऐसे स्थान भी हैं जहां अंधविश्वास अपनी पैठ बनाए हुए है. राजस्थान के बूंदी में अंधविश्वास का एक ऐसा मामला सामने आया है. बूंदी अस्पताल में अंधविश्वास की प्रकाष्ठा देखने को मिला है. जहां एक मौत के बाद मृत व्यक्ति की आत्मा लेने परिजन अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि 6 माह पूर्व शख्स की मृत्यु हुई थी.

Advertisement

Advertisement

प्रशासन को अंधविश्वास रोकने की हिम्मत नहीं

Advertisement

बूंदी अस्पताल में अंधविश्वास के नजारे आए दिन देखने को मिल जाते हैं. यहां जिले के ग्रामीण इलाकों से हर माह ढ़ोल बाजे के साथ महिलाएं – पुरुष सामान्य अस्पताल में आत्मा को मनाने के लिए पहुंचते हैं. घंटों पूजा पाठ करते हुए आत्मा को मनाने का कार्यक्रम चलता रहता है. भाव आने की घटना, झाड़ू-फूंक देखकर लोग आश्चर्य रुप से घटनाक्रम देखते रहते हैं. इसके लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो जाती हैं. लेकिन प्रशासन की इस अंधविश्वास के खेल को रोकने की हिम्मत नहीं होती हैं. रविवार (18 फरवरी) भी बूंदी ट्रॉमा सेंटर के बाहर और आईसीयू के अंदर अंधविश्वास का खेल चला. तांत्रिक के चक्कर में आकर परिवार जन जहां मौत हुई थी वहां अंधविश्वास का खेल करने के लिए पहुंचे. ढोल नगाड़ों के साथ पूजा पाठ की गई और मौत हो चुकी रमेश लाल की आत्मा को शांति देने का काम किया गया.

Advertisement

6 माह पूर्व हुई थी आईसीयू में मौत

Advertisement

मृतक के बड़े भाई स्योजी लाल ने बताया की हम भीलवाड़ा जिलें के माडलगढ़ इलाके के निवासी है. मेरा भाई रमेश बूंदी आ रहा था हिंडोली के पास उसकी तबियत खराब होने उसे कुछ लोगो ने बूंदी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया था. लेकिन उसकी मौत अस्पताल में हो गई थी. 6 माह पूर्व मेरे भाई की जो मौत हुई थी मौत होने के बाद उसकी आत्मा को शांति नहीं मिली है. परिजन को इससे लगातार परेशानी हो रही थी. गांव के तंत्रित भोपा ने बताया की मृतक रमेश की आत्मा भटक रही है तो शांति का पाठ करना पड़ेगा. इसलिए जहां उनकी मौत हुई थी वहां शांति पाठ करने के लिए आए हैं. आईसीयू के पाठ करने के बाद अस्पताल के बाहर हवन किया गया है. अब मेरे हुए रमेश की आत्मा की शांति मिलेगी, घर में सुख शांति रहेगी.

Advertisement

अस्पताल अधीक्षक ने कहा हम उन्हें नहीं रोक सकते

Advertisement

हालांकि इस मामले में जब कार्यवाहक अस्पताल अधीक्षक प्रभाकर विजय से मामले की जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने इस तरह की बात होने से ही मना कर दिया. उन्होंने कहा कि जब 50 लोगों की भीड़ इस तरह के काम करने के लिए आती है तो हमारे पास उन्हें रोकने के लिए कोई ज्यादा गार्ड्स और पुलिसकर्मी नहीं हैं. पर्याप्त जवान होने पर हम ऐसे कामों के लिए रोक देंगे. हमने जाब्ता बढ़ाने के लिए कई बार एसपी को लेटर भी लिखा है. विजय ने कहा कि इतने बड़े अस्पताल में किस किस का ध्यान रखा जाए.

Advertisement
Advertisement

Related posts

Budget Session 2022: राज्यसभा से रिटायर हुए एंटनी, सिब्बल, आनंद शर्मा समेत 72 सांसद… पीएम मोदी बोले- कमी खलेगी

Report Times

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

Report Times

दमन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीवनी एवं प्रधानमंत्री के कार्यकाल को प्रदर्शित करती हुई एक प्रदर्शनी लगाई।

Report Times

Leave a Comment