चिड़ावा।संजय दाधीच
चिड़ावा-नारनौल मार्ग पर दो जगह की जा रही टोल वसूली का विरोध जारी है। इसके विरोध में लाल चौक पर चल रहा संयुक्त किसान मोर्चा का धरना गुरुवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता किसान सभा तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चाहर ने की।
उन्होंने कहा कि किसानों की बुलंद आवाज को कोई नहीं दबा सकता। सरकार अब तक इस टोल को लेकर फैसला नहीं ले सकी है। ये सरकार की नाकामी है। जनता को जबरदस्ती लूटा जा रहा है। टोल टैक्स के चक्कर मे नेशनल हाइवे का काम भी अधूरा पड़ा है। ऐसे में सरकार को जल्द ही इसको लेकर फैसला लेना होगा।
ये रहे मौजूद
इस दौरान धरने पर बजरंग सिंह बराला, कपिल तेतरवाल, विजेंद्र शास्त्री, दिनेश मीणा, सतपाल, महेंद्र यादव, कर्मवीर चाहर, महेंद्र सिंह, दीपक चाहर, बुधराम योगी, नरोत्तम, मुकेश आदि मौजूद रहे।