Report Times
latestOtherकृषिचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानविरोध प्रदर्शनस्पेशल

किसानों को ठग रही सरकार : किसान बोले – डार्क जोन वाले प्यासे क्षेत्र को पानी पिला कर शेखावाटी का उद्धार करो सरकार

REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा सिंघाना सड़क मार्ग स्थित बस स्टैंड लालचौक पर किसान सभा के बैनर तले धरना 58वें दिन भी जारी रहा। धरने की बुधवार को अध्यक्षता किसान शीशराम सैनी ने की। धरने को सम्बोधित करते हुए कामरेड मुख्तयार गजराज ने कहा कि सरकार हमारे प्यासे क्षेत्र को  वंचित रखकर ठगने का कार्य कर रही है। सरकार लोकसभा चुनावों में जीत के लिए झूठे जुम्लेबाजी से जनता को बरगला रही है। सरकार को 1994 में हुए समझौते के अनुसार पानी की मंजूर डीपीआर से ही कार्य शुरू करना चाहिए था। चुनाव को जीतकर चार व पांच महीने बाद सरकार फिर शेखावाटी को और डीपीआर को भूल जाएगी।
वक्ताओं ने कहा कि हमारी मांग स्वीकार ना की गई तो यहां की जनता पानी के लिए  एकजुट होकर चुनाव का बहिष्कार करेगी। वोट ना कांग्रेस ना बीजेपी और ना अन्य को डालेंगे।  किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह व शेखावाटी नहर आन्दोलन प्रवक्ता लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री ने भी कहा कि गांव गांव जाकर किसानों से खेत खलिहान में संपर्क किया जा रहा है।   बहुत ही जल्द एक प्रतिनिधिमण्डल बनाया जाएगा और जयपुर कूच कर मुख्यमंत्री से मिलकर अपने क्षेत्र की इस महा समस्या से अवगत करवाया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल पानी के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी ली जाएगी। धरने पर राजपालसिंह, ताराचंद, कैप्टन रामकरण, अशोक, रामकिशन यादव, सुरेश, अनिल, बनवारी, झाबर, जगराम, सुमेर वर्मा, धर्मपाल, महेश, रणवीर, रामसिंह, रणधीर, सौरभ, जयसिंह, बनवारीलाल, करण, जयन्त, कपिल, सतपाल, प्रभुराम आदि उपस्थित रहे।
Advertisement

Related posts

सरकार की उपलब्धियों के सहारे निकाय चुनाव की जमीन तैयार करेगी भाजपा

Report Times

एटा में सीएम योगी बोले- अब माफियाओं से नहीं विकास से है यहां की पहचान

Report Times

श्रीश्याम सखी दरबार का मासिक कीर्तन कार्यक्रम आयोजित

Report Times

Leave a Comment