Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

एमडी ग्रुप ऑफ़ एज्युकेशन  में विज्ञान दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन

REPORT TIMES
चिडावा। झुंझुनू रोड स्थित एमडी लिटिल फ्लावर स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय के निदेशक सुनील कुमार डांगी ने छात्रों को विज्ञान की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज ही के दिन सीवी रमन ने रमन प्रभाव की खोज की थी। उन्होंने कहा कि विज्ञान हमारे चारों तरफ मौजूद है। नित्य नए नए आविष्कार हो रहे हैं। बच्चों ने विज्ञान की गतिविधियों से संबंधित भिन्न- भिन्न प्रकार के मॉडल व चार्ट बनाए।
जिनमें वर्षा जल संरक्षण, सौर उर्जा सयंत्र, चंद्रयान- 3, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता, ऑर्गन सिस्टम, रोबोटिक कार, पवन चक्की, टेस्ला कोयल, जियोमेट्रिक पार्क, स्मार्ट सिटी, श्वसन तंत्र, वोल्कानिक एराप्सन, हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी पॉवर मॉडल, डाइजेस्टिव सिस्टम, वाटर डिस्पेंसर, वेक्यूम क्लिनर, इलेक्ट्रिक डस्टबिन, एटीएम मशीन, लूनर एल्लिप्स आदि शामिल थे। विद्यालय डायरेक्टर समित कुमार डांगी व प्रधानाध्यापक अंकित शर्मा  ने बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडलों व चार्टों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है और वे इस विषय की तरफ आकर्षित होते हैं। जो बच्चे विज्ञान पढ़ने में रुचि लेते हैं उन्हें बाल वैज्ञानिक बनने का अवसर मिलता है। इस मौके पर संयोजक उदित योगी व दीपाली शर्मा का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर सुनील श्योराण, सुखजिन्द्र बुगालिया, मनीष शर्मा, संदीप, नरेन्द्र, रोमिल निगम, मनीषा योगी, मंजू, निधि, रूचि, मरीना, ज्योति, रशीदा, अंजना, पायल, संजना, सीमा, बबिता लाटा, आरती, पुष्पा, अनिता स्वामी, निर्मला, अनिता जांगिड़ आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान-छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों पर भी होगा मंथन, इस दिन BJP हाईकमान की लगेगी मुहर

Report Times

अयोध्या में परखी गई मूर्ति, स्वामी परमानंद ने बताया कैसे दिखते हैं रामलला?

Report Times

उत्तराखंड में UCC के ‘दांव’ को कैसे फेल करेगी कांग्रेस? राहुल गांधी ने बनाई दोहरी रणनीति

Report Times

Leave a Comment