Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंपिलानीराजनीतिराजस्थानस्पेशल

दहिया के प्रयासों से 5 करोङ की लागत से 11 सड़कें स्वीकृत

REPORT TIMES 
पिलानी। भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया के प्रयासों से पिलानी विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ की लागत से 11 सड़कों की स्वीकृति जारी की है। ये सभी सड़कें मिसिंग लिंक व नॉनपेचेबल श्रेणी की  है। जारी स्वीकृति के अनुसार  लाडून्दा से हरियाणा बाॅर्डर तक 2.5 कि.मी., 45 लाख, चिड़ावा-हीरवा रोड से डांगर रोङ 1 कि.मी.,20 लाख, नरहड़ गोवली रोड से बुडानिया की ढाणी 3 कि.मी.,67.50 लाख, चिड़ावा बाईपास दक्षिण से अडूका तक 0.50कि.मी, 15 लाख, मण्ड्रेला से महला की ढाणी 4 कि.मी., 90 लाख, बेरी बस स्टेण्ड से कुम्हारों का बास 2.50 कि.मी.,62.50 लाख, सुखाराम का बास(फरट) से लमोरिया की ढाणी
1 कि.मी.,25 लाख, डुलानियां बस स्टैंड से नाथना जोहड़ प्राथमिक विद्यालय तक 2.50 कि.मी., 62.50 लाख, नरहड़ से डुङियों की ढाणी वाली सङक से खुडानिया सड़क तक 1 कि.मी., 25 लाख, मालीगांव से घुमनसर खुर्द वाली सङक को साणों जोहड़ सें बुडानिया सड़क में वाया हनुमान सरपंच के घर तक 1 कि.मी.,25 लाख, पिलानी बेरी रोड से शिमली जोहड़ी तक 2.50 कि.मी., 62.50 लाख रुपए की सड़क स्वीकृत कराई गई हैं। भाजपा नेता राजेश दहिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण मंत्री दीया कुमारी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। दहिया ने बताया कि कुछ और स्वीकृति भी जल्द जारी होगी।
Advertisement

Related posts

PSPCL ने 1690 सहायक लाइनमैन के रिक्त पदों की घोषणा की।

Report Times

केंद्रीय कर्मचारियों को आज मिल सकती है बड़ी खुशखबरी! महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान संभव

Report Times

उदयपुर में धार्मिक झंडे को लेकर क्यों मचा बवाल? प्रशासन के फैसले पर गरमाई सियासत; BJP हमलावर

Report Times

Leave a Comment