Report Times
BusinessGENERAL NEWSटॉप न्यूज़ताजा खबरें

Unemployment in India: भारत के लिए अच्छी खबर! 2028 तक कम हो जाएगी बेरोजगारी दर, कहां मिलेगा सबसे ज्यादा नौकरी

Reporttimes.in

Unemployment in India: भारत में दुनिया का सबसे ज्यादा युवा देश है. सरकार के आत्मनिर्भर भारत की मुहिम से बड़ी संख्या में इन युवाओं को रोजगार मिला है. इसके साथ ही, विश्व की कई बड़ी कंपनियां अब देश में अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग शुरु कर रही है. इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने के साथ, बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिला है. अब एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में बेरोजगारी दर में वर्ष 2028 तक 0.97 प्रतिशत अंक की कमी आ सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, देश की अर्थव्यवस्था के पांच लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे बेरोजगारी दर घटेगी. शोध संस्थान ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF)’ की ‘भारत रोजगार परिदृश्य 2030’ रिपोर्ट के मुताबिक, श्रमबल में बिना रोजगार वाले लोगों का प्रतिशत यानी बेरोजगारी दर वर्ष 2024 के 4.47 प्रतिशत से घटकर 2028 में 3.68 प्रतिशत रह जाने का अनुमान है.

साल 2026-27 में 7.8 प्रतिशत होगा जीडीपी

रिपोर्ट के अनुसार, भारत का रोजगार बाजार व्यापक बदलाव का अनुभव कर रहा है. कोविड-19 महामारी के बाद भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई प्रमुख अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत 7.8 प्रतिशत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के साथ 2026-27 तक पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य हासिल कर सकता है. मजबूत निजी खपत और सार्वजनिक निवेश से इस वृद्धि को समर्थन मिलेगा. भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का आकार वर्ष 2024 में चार लाख करोड़ डॉलर से थोड़ा कम होने का अनुमान है.

Related posts

नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का किया दावा पेश, शपथग्रहण के लिए मिला निमंत्रण

Report Times

बीजेपी को लेकर ये क्या बोल गए मल्लिकार्जुन खरगे

Report Times

चांद का मालिक कौन, यहां कौन बेचता है जमीन, आखिर कैसे होती है रजिस्ट्री?

Report Times

Leave a Comment