Reporttimes.in
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर रैलियों का दौर जारी है. इस क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के मुरैना में एक रैली को संबोधित किया और विरोधी पार्टी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं है. कांग्रेस जैसी समस्या से आपको दूर रहने की जरूरत है. कांग्रेस के लिए परिवार ही सबसे बड़ा है.
मध्य प्रदेश के मुरैना में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश के लोग जानते हैं कि एक बार जब आप किसी समस्या से छुटकारा पा लेते हैं, तो आपको उससे दूर रहना चाहिए. कांग्रेस पार्टी विकास विरोधी पार्टी है. उन्होंने कहा कि आज सीमा पर जवानों को आजादी दी गई है. यदि एक गोला आए तो जवाब में दस गोले दागो.