Report Times
latestOtherकार्रवाईकृषिक्राइमझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसूरजगढ़स्पेशल

suicide note : सूरजगढ़ में विधायक का नाम सुसाइड नोट में लिख फंदे से झूला किसान, पत्नी-बच्चों से मांगी माफी

suicide note: सूरजगढ़। झुंझुनूं जिले थाना क्षेत्र के घरडू की ढाणी में किसान बलबीर (45) पुत्र लालचंद ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें मौत के जिम्मेदारों के नाम लिखे हैं। सूरजगढ़ थाना अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मृतक के छोटे बेटे आशीष ने मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। नोट लिखा कि मेरी मौत का जिम्मेदार वीर सिंह, कर्मवीर, राजकुमार, हितेश विकास, संदीप, सुनील, प्रदीप, कुलदीप, चाचा श्योचंद व होशियार सिंह के बेटे व पोते हैं व विधायक भी इनके पक्ष में हैं। हालांकि, किसी विधायक के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

पत्नी, बच्चों से मांगी माफी

सुसाइड नोट लिखा- विधायक के सपोर्ट के कारण इन्होंने मेरे खेत का रास्ता बंद कर दिया है। कुएं की मोटर के तार काट दिए। लोरिंग मशीन खेत में नहीं जाने दे रहे हैं। मेरी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। मैं पत्नी, बच्चों से इस काम के लिए माफी चाहता हूं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा।

पड़ोसियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
तलाशी ली तो बलबीर की जेब से एक एप्लीकेशन मिली जो थानाधिकारी के नाम लिखी हुई थी। इसमें कुएं के पानी के लिए पड़ोसियों द्वारा परेशान करने का जिक्र किया गया है तथा जान माल का खतरा बताया। यह एप्लीकेशन 11 मई को लिखी गई थी। इसके पीछे ही बलबीर ने सुसाइड नोट भी लिखा।

Related posts

डूसू छात्र संघ चुनाव के नतीजे घोषित, अध्यक्ष सहित तीन पदों पर ABVP का कब्जा, वीपी पर NSUI की जीत

Report Times

बारां : मनरेगा श्रमिकों को नही मिलती पावती रसीद

Report Times

पैसों की तंगी से है परेशान, तो जरूर करें इस मंदिर में दर्शन और चढ़ा दें एक सिक्का

Report Times

Leave a Comment