RBSE board : इंतजार खत्म हुआ। कल सोमवार 20 मई को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के विज्ञान, कला और कॉमर्स का रिजल्ट दोपहर 12.15 बजे आएगा। इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तीनों ग्रुप का रिजल्ट एकसाथ जारी किए जा रहा है। अब तक बोर्ड विज्ञान-कॉमर्स के नतीजे एकसाथ जारी करता था। उसके बाद कला वर्ग का रिजल्ट अलग घोषित करता था। इस बार के आंकड़ों के अनुसार करीब 9 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। 12वीं कक्षा का रिजल्ट RBSE बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होंगे।
एक साथ आएगा रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि 12वीं कक्षा का रिजल्ट संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा जारी करेंगे। इस बार विज्ञान, कला और कॉमर्स तीनों के रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा। इससे पहले कोरोना काल में तीनों विषयों का एक साथ रिजल्ट आया था।