चिड़ावा। सरपंच संघ राजस्थान के प्रदेश व्यापी आह्वान पर चिड़ावा ब्लॉक में उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर सरपंच संघ के बैनर तले सरपंचों ने धरना दिया और उपखंड अधिकारी, विधायक पितराम काला, सांसद बृजेन्द्र ओला और पंचायत समिति विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया।

सरपंच संघ चिडावा के अध्यक्ष विनोद डांगी व सचिव संजय सैनी ने बताया कि सरपंच संघ 14 सूत्री मांगों को लेकर अन्दोलनरत है। उनमें मुख्य मांगे करीब 2 साल से बकाया चल रहे एसएफसी, एफएफसी की करीब 7700 करोड़ की किस्तों के भुगतान, मनरेगा की बकाया राशि का भुगतान, जल जीवन मिशन का संचालन जलदाय विभाग को सौंपने, सरपंचों के मानदेय में बढ़ोतरी, समायोजन के नाम पर सरपंचो का शोषण बन्द कर नियमानुसार समायोजन करवाने, खाद्य सुरक्षा में नए परिवारों को जोड़ने आदि प्रमुख हैं । आंदोलन के चलते सरकार ने 1100 करोड़ की कुछ राशि का भुगतान किया है, लेकिन ये अभी नाकाफी है । सरपंचों ने आंदोलन जारी रखने की बात कही है। आंदोलन ने तहत अब 12 जुलाई को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। फिर भी मांगे नही मानी गई तो 18 जुलाई को विधनसभा का घेराव किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में सरपंच विनोद डांगी ओजटू, संजय सैनी लाम्बा गोठड़ा, अनिल कटेवा बख्तावरपुरा, उम्मेद सिंह बराला सारी, सुब. महावीर सिंह खुडाना, सरपंच प्रतिनिधि जंग्शेर अली गिडानिया, शीशराम धतरवाला, आशीष झाझडिया नारी, इन्द्राज सिंह , विजय सिंह श्योपुरा आदि शामिल रहे।